Ranji Trophy: शिवम दुबे ने कप्तान बनते ही ठोका विस्फोटक पचासा, पृथ्वी शॉ साढ़े 5 महीने बाद क्रिकेट खेलने उतरे और मचा दी धूम

Ranji Trophy: शिवम दुबे ने कप्तान बनते ही ठोका विस्फोटक पचासा, पृथ्वी शॉ साढ़े 5 महीने बाद क्रिकेट खेलने उतरे और मचा दी धूम
शिवम दुबे हालिया समय में कमाल का खेल दिखा रहे हैं.

Highlights:

शिवम दुबे ने अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने पर मुंबई की कप्तानी संभाली.

पृथ्वी शॉ ने अगस्त 2023 के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.

Ranji Trophy: शिवम दुबे ने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पांचवें राउंड के मुकाबले में बंगाल के खिलाफ तूफानी अर्धशतक उड़ाया. मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने 72 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने मैच के पहले दिन छह विकेट पर 330 रन का स्कोर बना लिया. उनके अलावा सूर्यांश शेडगे ने भी फिफ्टी ठोकी और 71 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक तनुष कोटियान 55 और अथर्व अंकोलेकर 41 रन बनाकर नाबाद थे. इस मुकाबले से पृथ्वी शॉ ने साढ़े 5 महीने बाद क्रिकेट में वापसी की. वे घुटने के लिगामेंट की सर्जरी के चलते खेल से दूर थे. वापसी वाले मैच में शॉ ने 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली. बंगाल के गेंदबाजों को मुंबई की बैटिंग पर रोक लगाने में काफी दिक्कत हुई.

अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस मुकाबले से दूर रहे. ऐसे में दुबे ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने ईडन गार्डन्स के मैदान में टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मुंबई की ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन की ठोस शुरुआत की. भूपेन लालवानी 18 रन बनाने के बाद सबसे पहले आउट हुए. अगस्त 2023 के बाद पहली बार खेल रहे पृथ्वी ने 42 गेंद का सामना किया और 35 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे. हार्दिक तमोरे (19) और प्रसाद पंवार (9) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए जिससे मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया.

शिवम-शेडगे ने जोड़े 144 रन

 

शिवम और शेडगे दोनों एक ही स्कोर पर आउट हुए जिससे लगा कि बंगाल वापसी कर लेगा लेकिन कोटियान और अंकोलेकर ने ऐसा होने नहीं दिया. दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हो चुकी है. बंगाल की तरफ से सूरज जायसवाल ने सबसे प्रभावी बॉलिंग की. उन्होंने 95 रन देकर तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढे़ं

SL vs AFG: श्रीलंकाई कीपर का यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा! Video कर देगा चकित, टूटा अफगान बल्लेबाज का शतक का सपना
IND vs ENG : शुभमन गिल को नंबर-3 पर फ्लॉप होने के लिए रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, कहा - भूलिए मत चेतेश्वर पुजारा...
Rajat Patidar बरसों के इंतजार के बाद टेस्ट डेब्यू पर बताई भारतीय क्रिकेट की सच्चाई, बोले- इतने लंबे समय...