धाकड़ बल्लेबाजी करने वाली शेफाली ने इतने प्रतिशत अंक के साथ पास की 12वीं की परीक्षा, सोशल मीडिया पर शेयर की मार्कशीट

धाकड़ बल्लेबाजी करने वाली शेफाली ने इतने प्रतिशत अंक के साथ पास की 12वीं की परीक्षा, सोशल मीडिया पर शेयर की मार्कशीट

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर ली है. शेफाली ने अपनी परीक्षा बेहतरीन अंको से पास की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल अकाउंट की मदद से ये शेयर किया. इसके अलावा उनके हाथ में 12वीं की मार्कशीट भी थी. फोटो के साथ शेफाली में कैप्शन में लिखा कि, 2023 में एक और बहुत स्पेशल 80+ स्मैश किया, लेकिन इस बार 12वीं बोर्ज में. मैं अपनी रिजल्ट से बेहद ज्यादा खुश हूं और अब मैं अपने फेवरेट सब्जेक्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती जो क्रिकेट है.

 

साल 2023 अब तक रहा शेफाली के नाम


बता दें कि साल 2023 अब तक शेफाली के लिए काफी व्यस्त रहा है. वो लगातार मैदान पर रहीं. लेकिन अपने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी उन्होंने अपनी परीक्षा क्लीयर की और वो भी शानदार नंबरों से. शेफाली के लिए ये साल अब तक बेहद शानदार रहा है. साल 2023 की शुरुआत में उन्होंने अंडर 19 टीम की कमान संभाली और टीम के पहले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन भी बनाया. इसके अलावा वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं.

 

 

 

भारत को बनाया चैंपियन


साउथ अफ्रीका से वापस लौटने के बाद शेफाली ने फिर सीनियर महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. हालांकि टीम को अंत में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फरवरी में उस वक्त शेफाली पर सभी की नजरें गईं जब महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में अपना बनाया. इस बल्लेबाज ने 9 मैचों में 31.50 की औसत के साथ 252 रन ठोके. इश दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185.29 का था. वहीं उन्होंने 13 छक्के भी लगाए.

 

हालांकि फिलहाल महिला टीम के लिए कोई सीरीज लाइनअप नहीं है. शेफाली और दूसरे खिलाड़ी मैदान से रेसट ले रहे हैं. ऐसे में आनेवाले कुछ महीनों के भीतर ये सभी क्रिकेट एक्शन में नजर आ सकती हैं.

 

ये भी पढ़ें:

लेजेंड्री क्रिकेटर को हुआ स्टेज 4 कैंसर, आखिरी टेस्ट में आग उगलती गेंदों से टीम इंडिया की कर दी थी हालत खराब

धोनी को इस हालत में देख टूट सकता है फैंस का दिल, रन लेने के दौरान माही के साथ हुआ ऐसा, VIDEO वायरल