टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ ने फिर जीता दिल, BCCI के 2.5 करोड़ रुपए के बोनस को कर दिया मना

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ ने फिर जीता दिल, BCCI के 2.5 करोड़ रुपए के बोनस को कर दिया मना
टीम से बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़

Story Highlights:

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस का एक बार फिर दिल जीता हैद्रविड़ ने बीसीसीआई के जरिए दिए गए 2.5 करोड़ रुपए के बोनस को खारिज कर दिया

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई की तरफ से 5 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई थी. ये वही रकम है जो टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को दी गई है. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार 51 साल के पूर्व हेड कोच ने बीसीसीआई से एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना कर दिया. ऐसे में उन्होंने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए ही लिए. ये रकम कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों को दी गई है.

द्रविड़ ने फिर जीता दिल


सूत्रों के अनुसार राहुल को बाकी के सपोर्ट स्टाफ जितना ही बोनस चाहिए था जो 2.5 करोड़ रुपए है. अन्य कोचिंग स्टाफ में बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बैटिंग कोच विक्रम राठौर का नाम शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने टीम इंडिया को जीत के बाद 125 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए हैं. इसमें 15 खिलाड़ी और हेड कोच द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए मिले थे. और बाकी के तीन कोच को 2.5- 2.5 करोड़ रुपए दिए गए थे. लेकिन द्रविड़ ने ऐसा कर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस को मना कर दिया.

बता दें कि बीसीसीआई के जरिए मिले 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि में वो 4 रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें सेलेक्टर्स के साथ 1 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि बैकरूम कोचिंग स्टाफ यानी की तीन फिजियोथेरापिस्ट, तीन थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, दो मसाज करने वाले और स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच को 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ