वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जब घर लौटे तो उन्होंने बड़ा फैसला किया. रहाणे ने बहुत अधिक क्रिकेट खेलने के चलते ब्रेक लिया और इसके लिए इंग्लैंड काउंटी की लिसेस्टशर टीम से अपना नाता तोड़ लिया. रहाणे को इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेलना था. लेकिन रहाणे ने अब वनडे कप में खेलने से मना कर दिया है. उनकी जगह लिसेस्टशर ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपनी टीम में शामिल किया है.
दरअसल, रहाणे को जून में काउंटी टीम से जुड़ना था. लेकिन इसी बीच आईपीएल 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रहाणे की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी जगह मिली. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के बाद रहाणे ने अब क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
छुट्टियों पर जाना चाहते हैं रहाणे
क्रिकबज में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि रहाणे की काउंटी टीम लिसेस्टशर से जब उनका करार हुआ था. तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और वेस्टइंडीज दौरा उनके शेड्यूल में नहीं था. यही कारण है कि रहाणे ने अब अगस्त और सितंबर माह के लिए वनडे कप खेलने से खुद को दूर रखा है. रहाणे अब फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और छुट्टियों पर जाना चाहते हैं. उनकी काउंटी टीम के डायरेक्टर क्लाउडे हैंडरसन ने कहा है कि हम रहाणे की स्थिति और उनके परिवार के साथ समय बिताने के फैसले का स्वागत करते हैं.
एक साल बाद ही टेस्ट टीम इंडिया में वापसी
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वह पिछले साल 2022 में फरवरी माह से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. जिसके बाद रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाए और आईपीएल 2023 में धमाकेदार फॉर्म को दिखाते हुए टीम इंडिया में वापसी कर डाली. रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. रहाणे अभी तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-