क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने सीनियर पुरुष टीम के लिए नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. आंद्रे कोले को टेस्ट और ए टीम के लिए नया हेड कोच बनाया गया है. जबकि डैरेन सैमी को व्हाइट बॉल यानी की वनडे और टी20 टीम का कोच बनाया गया है. दोनों कोच की नियुक्ति ओपन और ट्रांसपेरेंट तरीके से यानी की इंटरव्यू के जरिए हुई है. वहीं बाद में इस पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक मीटिंग में मुहर लगाई.
सैमी हैं टी20 स्पेशलिस्ट
डैरेन सैमी का पहला असाइममेंट यूएई के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान होगा. इसके बाद टीम को आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना है जो जिम्बाब्वे में होगा. वहीं आंद्रे कोले की कोचिंग में टीम को भारत के खिलाफ जुलाई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी.
बता दें कि सैमी तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. वहीं ये खिलाड़ी टीम को दो बार यानी की साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिला चुका है. रिटायरमेंट के बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. इसके अलावा जमैका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट को हर लेवल पर कोचिंग दी है. वो जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ समय के लिए टीम के हेड कोच रह चुके थे.
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav 100: 6,6,6,6,6... सूर्य-सूर्य के नारों से गूंज उठा वानखेड़े, गेंदबाजों को फोड़ 49 गेंद पर ठोका IPL का पहला तूफानी शतक
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला