टीम इंडिया में हो सकती है अनिल कुंबले की फिर एंट्री, खुल रहे हैं हेड कोच बनने के दरवाजे

टीम इंडिया में हो सकती है अनिल कुंबले की फिर एंट्री, खुल रहे हैं हेड कोच बनने के दरवाजे

मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, इसी अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा | इस बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई में नए कोच को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है |
 

अनिल कुंबले जून 2016 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे | कंट्रोवर्सी की जगह कामयाबी की बात करें तो उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा । इस दौरान 35 इंटरनेशनल मैचों में से 22 में भारत को जीत मिली, प्रतिशत में देखें तो ये कामयाबी 73% है । उस दौरान भारत 2017 चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक भी पहुंचा जहां पाकिस्तान से हार गया , फौरन बाद कप्तान विराट कोहली के साथ उनके मनमुटाव की खबरें बाहर आईं जिसकी वजह से अनिल कुंबले को अपने पद से हटना पड़ा । चूंकि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी वनडे और टेस्ट में विराट कप्तान बने रहेंगे इसलिए कुंबले के कोच बनने की संभावनाएं जिनती प्रबल  हैं उससे कम आशंकाए भी नहीं हैं । लेकिन ये तय मानकर चलिए कि रवि शास्त्री के बाद भी मुख्य कोच कोई भारतीय ही बनेगा क्योंकि बीसीसीआई की प्राथमिकता सूची में किसी पूर्व भारतीय दिग्गज को ही ये जिम्मेदारी सौंपना है ।
 

जल्द ही नए कोच के लिए  बीसीसीआई आवेदन पत्र निकालेगा, आवेदकों से आवेदन आने के बाद उन्हें छांटें जाने की प्रक्रिया शुरू होगी, इस प्रक्रिया से छनकर आये उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और उनसे बड़े टूर्नामेंट्स को लेकर विजन जाना जाएगा, अगले दो सालों में दो वर्ल्ड कप होने हैं और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी । वैसे ये अभी साफ नहीं है कि रवि शास्त्री भी एक बार फिर इस पद के लिए आवेदन करेंगे या नहीं, लेकिन उनकी तरफ से जो संकेत आ रहे हैं उनसे ऐसा लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल पूरा कर वो संन्यास ले सकते है । उन्होंने खुद ही साफ किया है कि मुख्य कोच के तौर पर उन्हें जो हासिल करना था वो कर चुके हैं और अपने कार्यकाल से बेहद संतुष्ट हैं ।