NZ vs AUS: न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड का ऐलान, 10 महीने से बाहर चल रहे सूरमा की वापसी, इस धुरंधर को जगह नहीं

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड का ऐलान, 10 महीने से बाहर चल रहे सूरमा की वापसी, इस धुरंधर को जगह नहीं
Australia t20i team

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को 1, 3 और 4 अक्टूबर को टी20 मैच खेलने हैं.

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क न्यूजीलैंड दौरे की ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में नहीं है.

कैमरन ग्रीन शेफील्ड शील्ड में खेलने के चलते बाहर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. मिचेल मार्श की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम चुनी गई. इसमें मिच ऑवन, मैट शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है. यह सीरीज अक्टूबर के पहले सप्ताह में खेली जानी है. इसके तहत 1, 3 और 4 अक्टूबर को मुकाबले खेले जाएंगे. पैट कमिंस इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. मिचेल स्टार्क टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के चलते सेलेक्शन के दायरे से बाहर हो गए. 

कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, एलेक्स कैरी और एरॉन हार्डी जैसे नाम भी न्यूजीलैंड दौरे की ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वॉड में शामिल नहीं है. एलिस पेटरनिटी लीव के चलते बाहर हैं. उनकी पत्नी कॉनी जल्द ही पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं कैमरन ग्रीन एशेज सीरीज को देखते हुए शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

ऑवन-शॉर्ट वापस आए

 

ऑवन की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. वे कन्कशन के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे. वहीं शॉर्ट वेस्ट इंडीज दौरे पर बगल में खिंचाव से उबर गए. एलेक्स कैरी और एरॉन हार्डी साउथ अफ्रीका सीरीज में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और इस वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा.

स्टोइनिस की नवंबर 2024 के बाद वापसी

 

स्टोइनिस की ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वॉड में वापसी उल्लेखनीय है. वे नवंबर 2024 के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब 10 महीने बाद उनकी वापसी हुई है. इसके जरिए वह भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन के दायरे में आ गए. स्टोइनिस ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.