ऑस्ट्रेलियन ओपन: दो सेट से पिछड़ने के बाद साढ़े चार घंटे में जीते मेदवेदेव, पहली बार सेमीफाइनल में इगा स्वितेक

ऑस्ट्रेलियन ओपन: दो सेट से पिछड़ने के बाद साढ़े चार घंटे में जीते मेदवेदेव, पहली बार सेमीफाइनल में इगा स्वितेक

मेलबर्न. यूएस ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने पहले दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके बुधवार को यहां ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि स्टेफनोस सिटसिपास को आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. वहीं महिला सिंगल्‍स में तेज गर्मी में हुए मुकाबले में इगा स्वियातेक ने 36 वर्ष की केइया कानेपी को 4-6, 7-6 (2), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना डेनियेले कोलिंस से होगा जिन्‍होंने 36 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए मैच में एलिजे कोर्नेट को 7-5, 6-1 से हराया.

पुरुष सिंगल्‍स में मेदवेदेव एक समय दो सेट से पीछे चल रहे थे और चौथे सेट में उन्होंने मैच प्वाइंट भी बचाया. उन्होंने आखिर में चार घंटे 42 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगर एलियास्सिमे को 6-7 (4), 3-6, 7-6 (2), 7-5, 6-4 से हराया. आगर एलियास्सिमे पहले दो सेट में हावी रहने के बाद तीसरे सेट के टाईब्रेकर में केवल दो अंक बना पाये और फिर उन्होंने चौथे सेट के 10वें गेम में मेदवेदेव की सर्विस पर मैच प्वाइंट गंवाया. रूसी खिलाड़ी ने इसके बाद आगर एलियास्सिमे की सर्विस तोड़कर मैच बराबरी पर ला दिया.

क्‍वार्टर फाइनल में कभी नहीं हारे 

महिला सिंगल्‍स क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वितेक ने कैया कानेपी को हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त के लिए यह कठिन काम था. उन्होंने अनुभवी कैया कानेपी को एक सेट और एक ब्रेक से पीछे छोड़ दिया. इगा स्वितेक की शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन खेल को आगे जारी रखते हुए स्वितेक ने 4-6, 7-6 (7/2), 6-3 से जीत के साथ अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त साहस जुटाया, जिसमें वह पूरी तरह से कामयाब रही. 

 

शुरुआती सेट के प्रदर्शन ने नाराज थीं इगा

जीत के बाद इगा स्वितेक ने कहा, "मेरे पास पहले सेट में इतने सारे ब्रेक पॉइंट थे कि मुझे लगा जैसे मैंने अपने मौके गंवा दिए हैं. मैं अपने आप से बहुत नाराज थी. फिर मुझे आगे ध्यान केंद्रित करना चाहिए था और ठीक वैसा ही मैंने दूसरे सेट में किया. यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. मुझे ऐसा लग रहा था कि वह इतनी तेजी से खेल रही है कि मैं समान तौर पर नहीं खेल सकती. फिर मैंने साहस दिखाया और वापसी की."

 

डेनिएल कॉलिन्स और एलिज के बीच था मुकाबला
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में डेनिएल कॉलिन्स ने एलिज कॉर्नेट को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अमेरिकी 27वीं वरीयता प्राप्त डेनिएल कॉलिन्स ने एलिज कॉर्नेट को 7-5,6-1 से मात दी. यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा. इस सेमीफाइनल मुकाबले में जिस तरह की टक्कर की उम्मीद थी वैसा कुछ भी इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला. मैच के बाद बात करते हुए डेनिएल कॉलिन्स ने कहा, "यह जीत अविश्वसनीय है, खासकर कुछ चुनौतियों के बाद जो मुझे मिली हैं. इस स्तर पर वापस आकर खेलने में अच्छा लगा, इस प्रतिस्पर्धा में शारीरिक तौर पर जितनी मजबूत हो सके उतना मेरे लिए फायदेमंद रहेगा. मैं उस खिलाड़ी के खिलाफ खेली जो वास्तव में एक अच्छी प्रतियोगी है, पिछले कुछ सालों से मैं उनके ख़िलाफ खेल रही हूं. वो वास्तव में एक महान एथलीट हैं."