गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया गया है. गंभीर जब से टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं. फैंस उनको और विराट कोहली को एक साथ देखना चाहते हैं. आईपीएल में जंग और फिर दोस्ती के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. लेकिन इस बीच एक अहम अपडेट ये है कि बीसीसीआई ने जब गौतम गंभीर को टीम का हेड बनाने का सोचा था तब इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली से कोई बातचीत या फिर सलाह नहीं ली गई.
बता दें कि गौतम गंभीर का रोहित शर्मा के साथ रिश्ता बेहद अच्छा है. लेकिन ये देखना होगा कि क्यो वो द्रविड़ की तरह कप्तान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत कर पाते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा को द्रविड़ काफी ज्यादा पसंद थे. रोहित ने ही वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ को कॉल कर मनाया था और कहा था कि वो आखिरी बार टीम के लिए कोच बन जाएं. हालांकि गौतम गंभीर जब श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को कोचिंग देंगे तो इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. दोनों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: