IPL ने BCCI को किया मालामाल, एक ही सीजन से 5,120 करोड़ की बंपर कमाई, इस वजह से हुई पैसों की बारिश

IPL ने BCCI को किया मालामाल, एक ही सीजन से 5,120 करोड़ की बंपर कमाई, इस वजह से हुई पैसों की बारिश
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट टी20 लीग है.

Story Highlights:

बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 की तुलना में 2023 से 116 फीसदी ज्यादा पैसे कमाए.

बीसीसीआई को आईपीएल 2023 से कुल 11769 रुपये की कमाई हुई.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 5120 करोड़ रुपये की सरप्लस कमाई की. आईपीएल 2022 की तुलना में उसकी कमाई में 116 फीसदी का इजाफा हुआ. तब उसने 2367 करोड़ रुपये कमाए थे. भारतीय बोर्ड ने आईपीएल 2023 से कुल 11769 करोड़ रुपये कमाए. बीसीसीआई की 2022-23 की सालाना रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ. बीसीसीआई की कमाई बढ़ने की बड़ी वजह मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप डील रही. बोर्ड ने 2023 से 2027 के आईपीएल मीडिया राइट्स 48390 करोड़ रुपये में बेचे थे. इसके तहत डिज्नी स्टार ने टीवी राइट्स 23575 करोड़ रुपये में लिए थे जबकि जियो सिनेमा ने डिजिटल राइट्स खरीदे थे और इनके लिए 23758 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

बीसीसीआई ने अगले पांच साल के लिए आईपीएल टाइटल राइट्स 2500 करोड़ रुपये में टाटा ग्रुप को बेचे थे. इसके अलावा रुपे, एंजलवन, सीएट और माईसर्किल11 के जरिए भी उसे कमाई हुई. बीसीसीआई को आईपीएल के मीडिया राइट्स से आईपीएल 2022 में 3780 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी जो आईपीएल 2023 में 8744 करोड़ रुपये हो गए. वहीं फ्रेंचाइज फीस 1730 करोड़ रुपये से बढ़कर 2117 करोड़ रुपये हो गई. स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई 828 करोड़ से 847 करोड़ रुपये हो गई. आईपीएल के पिछले पांच साल यानी 2018 से 2022 के दौरान मीडिया राइट्स 16347 करोड़ रुपये में बिके थे. यह रकम टीवी और डिजिटल दोनों की मिलाकर थी. तब डिज्नी स्टार के पास ही अधिकार थे.

बीसीसीआई के पास कितना पैसा है?

 

ये भी पढ़ें

1 ओवर में 39 रन, 6 छक्के ठोककर 3 मैच खेलने वाले बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर शतक बनाकर रचा इतिहास
4 साल से IPL नहीं खेल पा रहे बल्लेबाज ने ठोका विस्फोटक शतक, 22 चौके-छक्के उड़ाकर बनाया टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिलाने के लिए वकीलों ने दिए यह 5 तर्क, मशीन में खराबी से लेकर पीरियड्स का हुआ जिक्र