साल 2019 वर्ल्ड कप (2019 World Cup) कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन नहीं भुला सकता. लीग में पहले नंबर की टीम और पॉइंट्स टेबल में टॉप करने वाली विराट एंड कंपनी को इंग्लैंड ने मात दी थी. इसके बाद सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के 239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यहां टीम इंडिया सिर्फ 18 रनों से चूक गई जहां उसके लिए टूर्नामेंट वहीं खत्म हो गया. टूर्नामेंट में भारतीय टीम हर दूसरी टीम से आगे थी. लेकिन शुरुआत में ही टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हए गए. इसके बाद विजय शंकर भी बाहर हो गए. ऐसे में अब रोहित के साथ ओपन करने के लिए नंबर 4 पर खेल रहे केएल राहुल (Kl Rahul) को ऊपर शिफ्ट किया गया और उन्होंने धमाल मचा दिया. राहुल ने 9 मैचों में 361 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने राहुल को हिला कर रख दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए थे ड्रॉप
वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना था और केएल राहुल को यहां ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में अब स्टार बल्लेबाज ने उस पल को याद किया है और बड़ा बयान दिया है. केएल राहुल ने कहा कि, कैसे क्रिस गेल के साथ हुई बातचीत ने उन्हें आगे बढ़ने का हौंसला दिया. राहुल ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा कि, मुझे साल 2019 याद है जब मैं काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. वर्ल्ड कप में अच्छा करने के बावजूद मुझे ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद मैंने क्रिस गेल को कॉल किया और उन्होंने कहा कि, मैं पूल के पास हूं. अगले दिन गेल को अपना 300वां मैच खेलना था जहां वो काफी खुश थे. इसके बाद जब मेरी गेल से बातचीत शुरू हुई तब जाकर उन्होंने ये खुलासा किया कि मुझे टीम से क्यों ड्रॉप किया गया है.
गेल ने दिया था हौंसला
राहुल ने इंटरव्यू में गेल की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने मेरा हौंसला बढ़ाया और कहा कि, तुम हमेशा ये कह सकते हो और ये बता सकते हो कि तुम्हारे पास 100 ऐसी वजहें हैं जिसकी वजह से आज तुम टीम में नहीं हो. लेकिन ये सबकुछ तुम्हारे हाथ में नहीं है. अगर 70 रन काफी नहीं हैं तो 150 बनाओ. 150 काफी नहीं हैं तो 200 मारो. इस तरह तुम्हें चीजों को देखना होगा. आईपीएल में एक सीजन में अगर 600 रन काफी नहीं हैं तो 800 बनाओ. अगर वर्ल्ड कप में तुम 50-60 रन बना रहे थे तुम्हें 100 बनाना चाहिए. इसके बाद तुम्हें कभी भी कोई टीम से नहीं निकालेगा.