रोहित शर्मा की चोट पर बड़ी अपडेट, अगले हफ्ते इस टीम के खिलाफ खेलेंगे सीरीज का पहला वनडे

रोहित शर्मा की चोट पर बड़ी अपडेट, अगले हफ्ते इस टीम के खिलाफ खेलेंगे सीरीज का पहला वनडे

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के रवाना होने से ठीक पहले चोटिल हुए भारत के सीमित ओवर प्रारूप के कप्‍तान रोहित शर्मा पर बड़ी अपडेट सामने आई है. रोहित शर्मा काफी समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे और अब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं. रोहित अगले कुछ दिनों में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय कैंप से जुड़ जाएंगे. मामले से जुड़े सूत्रों ने स्‍पोटर्स तक को बताया कि रोहित आखिरकार फिट हो गए हैं और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चयन के लिए उपलब्‍ध हैं.  

साउथ अफ्रीका दौरे से हो गए थे बाहर 
रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन टीम की रवानगी से पहले अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. पूरी फिटनेस हासिल नहीं करने के कारण वह दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए, जिसके बाद वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्‍तानी की बागडोर सौंप दी गई.

हैमस्ट्रिंग की समस्‍या से लगातार परेशान रहे हैं रोहित 
रोहित शर्मा पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. वह इसी कारण से 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए थे. बीसीसीआई की मौजूदा नीति के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ प्रमाणपत्र हासिल करना होता है. इस प्रक्रिया के बाद ही चयन समिति को खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाता है.

वेस्टइंडीज के भारत दौरे की बात करें तो कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे 6 अलग-अलग स्थानों पर कराने की बजाए दो स्थानों में कराने का फैसला किया है. जिसमें तीन वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी. तो इसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.

 

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :- 
पहला वनडे - 6 फरवरी - अहमदाबाद 
दूसरा वनडे - 9 फरवरी - अहमदाबाद  
तीसरा वनडे - 11 फरवरी - अहमदाबाद  
पहला टी20 - 16 फरवरी - कोलकाता 
दूसरा टी20 - 18 फरवरी - कोलकाता 
तीसरा टी20 - 20 फरवरी - कोलकाता