नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया. भारत की तरफ से इसमें 4 खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिसमें सबसे ऊपर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. लेकिन चारों नामों में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है. इसके अलावा और भी देशों के टॉप खिलाड़ियों को जगह दी गई है. रोहित शर्मा और दिमुथ करुणारत्ने लाइनअप में सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं. रोहित 2019 से टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं और इस साल की शुरुआत में, उन्होंने विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया. दूसरी ओर, करुणारत्ने ने 2021 में सबसे लंबे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. नवंबर में उन्होंने श्रीलंका को वेस्टइंडीज पर 0-2 से सीरीज जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. साल 2021 में खेले गए 7 टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने 69.38 के एवरेज के साथ कुल 902 रन बनाए हैं जिसमें इनका टॉप स्कोर 244 का रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ लाबुशेन को जगह
मार्नस लाबुशेन को यहां प्लेइंग 11 में तीसरे नंबर पर रखा गया है. लाबुशेन का जादू साल 2019 से देखने को मिल रहा है. उन्हें एशेज में स्टीव स्मिथ की जगह सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया गया था, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं चौथे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं जिनका एक कप्तान के रूप में समय खराब रहा है, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में वो अभी भी कमाल कर रहे हैं. वह वर्तमान में मौजूदा एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिससे इंग्लैंड 0-3 से पीछे चल रहा है. पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के फवाद आलम हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए 11 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन उन्होंने दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाया.
पंत, अश्विन और अक्षर को भी एंट्री
ऋषभ पंत ने पिछले 12 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बरकरार रखने में मदद करने के लिए उन्होंने द गाबा में जो पारी खेली थी, वह उनका टॉप प्रदर्शन था. वहीं लिस्ट में रवि अश्विन और अक्षर पटेल स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है. पटेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था जो अब तक पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इस तरह उनके नाम कुल 36 विकेट हैं. दूसरी ओर, अश्विन ने नौ मैचों में 54 विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया. अश्विन ने इस साल की शुरुआत में चेपॉक में अंग्रेजों के खिलाफ शतक भी लगाया था.
ये तेज गेंदबाज शामिल
प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाजों के रूप में काइल जैमीसन, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को लाइनअप में रखा गया है. बता दें कि अली और जैमीसन बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं.