अंडर-19 विजय मर्चेंट ट्रॉफी पर कोरोना की मार, BCCI ने स्‍थगित किया टूर्नामेंट

अंडर-19 विजय मर्चेंट ट्रॉफी पर कोरोना की मार, BCCI ने स्‍थगित किया टूर्नामेंट

नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने संकट को और बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियां लगाई हैं. इस वायरस के बढ़ते खतरे की मार अब बीसीसीआई के टूर्नामेंट पर भी पड़ी है. इसी वजह से बीसीसीआई ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी को स्‍थगित कर दिया है. ये टूर्नामेंट 9 जनवरी से शुरू होना था. बीसीसीआई के इस कदम के बाद अब रणजी ट्रॉफी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

अब रणजी ट्रॉफी पर भी संकट के बादल 
अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी स्थगित होने के बाद अब रणजी ट्रॉफी संकट में है. रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. कोरोना वायरस के कारण रणजी ट्रॉफी को इससे पहले रद्द कर दिया गया था, जबकि पिछला सीजन भी कोरोना के कारण आधा ही हो पाया था. कोरोना वायरस के चलते 2020 का आईपीएल यूएई में खेला गया, इसके बाद भारत में 2021 का आईपीएल खेला गया, लेकिन फिर कोरोना के खतरे के बाद दूसरा राउंड यूएई में हुआ.

कोरोना महामारी थमने के बाद बीसीसीआई ने भारत में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे वनडे ट्रॉफी की मेजबानी की. BCCI का इरादा इस साल का IPL भारत में खेलने का भी है. इस साल के आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. खिलाड़ियों की मेगा नीलामी जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है. मगर कोरोना को लेकर जिस तरह से हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं, उसे देखते हुए फिलहाल तो देश में क्रिकेट आयोजनों पर खतरे की तलवार लटकती दिख रही है.