मिनटों के हिसाब से शतक ठोकने वाला ये बल्लेबाज है सबसे बड़ा एंटरटेनर, सहवाग, गेल, वॉर्नर तो इसके आगे टेस्ट प्लेयर्स हैं

मिनटों के हिसाब से शतक ठोकने वाला ये बल्लेबाज है सबसे बड़ा एंटरटेनर, सहवाग, गेल, वॉर्नर तो इसके आगे टेस्ट प्लेयर्स हैं
गिलबर्ट जेसॉप (बीच में) इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट खेले.

Story Highlights:

इंग्लैंड के बल्लेबाज गिलबर्ट जेसॉप का 19 मई को जन्म हुआ था.

गिलबर्ट जेसॉप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 53 शतक लगाए थे.

क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग, विवियन रिचर्ड्स, इयान बॉथम, एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर की गिनती ऐसे बल्लेबाजों में होती है जो धमाकेदार क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन इन सबके करियर शुरू होने से पहले एक बल्लेबाज ऐसा था जो इनसे भी खतरनाक बैटिंग किया करता था. इस खिलाड़ी ने चौका लगाकर करियर का आगाज किया था. इसके बाद ऐसी पहचान बनाई कि उनके शतक मिनटों के हिसाब से गिने जाने लगे थे. इस बल्लेबाज का नाम है गिलबर्ट जेसॉप. वे इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. 19 मई 1874 को उनका जन्म हुआ था.

जेसॉप का फर्स्ट क्लास डेब्यू ग्लूसेस्टरशर की तरफ से हुआ था. जब वे बैटिंग के लिए आए जब टीम हैट्रिक की संभावना का सामना कर रही थी लेकिन उन्होंने आते ही चौका लगाया. उन्होंने कुल 493 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले और इनमें 26698 रन बनाए. उनकी औसत 32.63 की रही. 53 शतक और 127 अर्धशतक उन्होंने इस फॉर्मेट में लगाए. 463 कैच भी उन्होंने पकड़े. जेसॉप के इन आंकड़ों से इतर यह बात उन्हें खास बनाती है कि उनके शतक उड़ाने की रफ्तार काफी तेज थी. उन्होंने 53 फर्स्ट क्लास शतक 82.7 रन प्रति घंटे की अविश्वसनीय रफ्तार से बनाए. 1903 में ससेक्स के खिलाफ जेसॉप ने तीन घंटे के अंदर 286 रन उड़ा दिए थे. 1900 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने एक घंटे में 157 रन ठोक दिए.

जेसॉप का कैसा रहा टेस्ट करियर

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे खौफनाक, बोले- मैं उसे बॉल नहीं फेंकना चाहूंगा
RCB की जीत पर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- 5 ट्रॉफी में से एक इन्हें दे दो, ये बात नहीं पचा पा रहे
'पैसे नाले में बहा आए बेंगलुरु वाले', यश दयाल को RCB ने 5 करोड़ तो लोगों ने सुनाए ताने, पिता ने जाहिर किया दर्द