MS Dhoni : भारत के सबसे सफल कप्तानी में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई.43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जहां 2020 में संन्यास ले चुके हैं. वहीं आईपीएल के मंच पर उनका जलवा जारी है. धोनी अब सिर्फ साल में एक बार ही क्रिकेट के मैदान में आईपीएल खेलते नजर आते हैं. इस तरह धोनी के आईपीएल 2025 में भी खेलने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जिस बीच धोनी के साथ सीएसके के लिए कई साल आईपीएल खेलने वाले सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया.
धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कहा,
जिस तरह से धोनी ने पिछले साल बल्लेबाजी की है. उसको देखते हुए मैं चाहता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में भी खेले.ऋतुराज गायकवाड़ को अभी एक साल और लगेगा. उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की और बाद में आकर आरसीबी से हार मिली. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले और कप्तानी दोनों में अच्छा काम किया है.
ये भी पढ़ें :-