भारतीय ऑलराउंडर पर बरस पड़े गंभीर, कहा- वो मैच्‍योर नहीं है उसे वापस वहीं भेजो

भारतीय ऑलराउंडर पर बरस पड़े गंभीर, कहा- वो मैच्‍योर नहीं है उसे वापस वहीं भेजो

नई दिल्ली। टीम इंडिया को वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों मात मिली है. भारतीय टीम का हर धुरंधर इस सीरीज में फेल रहा. वहीं जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज में कमाल करने के लिए मौका दिया गया था वो भी कुछ नहीं कर पाए. ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इन्हीं में से एक खिलाड़ी पर निशाना साधा है. आईपीएल स्टार वेंकटेश अय्यर को उनके प्रदर्शन के बलबूते टी20 में भी मौका मिला और फिर उन्हें अफ्रीकी सीरीज में भी खिलाया गया. लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा कमाल नहीं कर पाया. ऐसे में गौतम गंभीर ने अब अय्यर पर हमला बोला है.

अय्यर नहीं कर पाए कमाल

गौतम गंभीर ने कहा है कि, अभी वेंकटेश अय्यर में वह मैचुरिटी लेवल नहीं है कि वह वनडे खेल सके. गौतम ने कहा अभी उनको वनडे क्रिकेट के लिए तैयार नहीं किया गया है. उन्हें अभी केवल टी20 फॉर्मेट के लिए ही चुना जाना चाहिए. वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. बता दे कि वेंकटेश अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में बैकअप ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में हार्दिक पंडया की जगह चुना गया था. चोटिल होने के कारण हार्दिक पंडया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.  अय्यर को 3 मैचों के वनडे सीरीज में शुरूआत के दो मैचों में मौका मिला था पर वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. अय्यर ने अभी तक अपनी खेली गई दो पारियों में सिर्फ 2 और 22 रन बनाए और गेंदबाजी भी नहीं की थी. 


वेंकटेश को सिर्फ टी20 खेलना चाहिए
गौतम गंभीर ने कहा कि वेंकटेश अय्यर को अपनी परिपक्वता की कमी के कारण सिर्फ टी20 में खेलना चाहिए था. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 50 ओवर के अनुभव और कठिनाइयों के बारे में बात की और बताया कि 50 ओवर के मुकाबले में एक बल्लेबाज को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अय्यर को वापस टी20 में खेलने के लिए भेज दिया जाना चाहिए और मध्य क्रम में काफी समय तक खेलने के लिए कहा जाना चाहिए ताकि उन्हें मुश्किल समय में टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आदत हो जाए. अय्यर ने आईपीएल में ओपनिंग की थी, अब वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं. उन्हें वापस भेज दो. अगर आप वनडे क्रिकेट के लिए उनपर विचार कर रहे हैं तो उनकी फ्रेंचाइजी को उन्हें मध्यक्रम में खिलाने के लिए कहें. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें केवल टी20 के लिए ही रखा जाना चाहिए.