गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही भरी हुंकार, बोले- 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को सच करने को पूरा जोर लगा दूंगा

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही भरी हुंकार, बोले- 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को सच करने को पूरा जोर लगा दूंगा
गौतम गंभीर ने भारत की कप्तानी भी की है.

Story Highlights:

गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में कार्यकाल 2024 से 2027 तक रहेगा.

गौतम गंभीर भारत के सफल ओपनर्स में से एक रहे हैं.

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए उनके नाम का ऐलान किया. इसके बाद गौतम गंभीर ने नई भूमिका में रिएक्शन दिया और कहा कि एक बार फिर से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है बस भूमिका बदल गई है. उन्होंने कहा कि वह टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे. गंभीर ने हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली है. द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो गया था. गंभीर 2027 तक भारत के हेड कोच रहेंगे.

गंभीर ने पिछले कुछ सालों में कोच की भूमिका में खुद को साबित किया है. उनके मेंटॉर रहते आईपीएल फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंची. 2024 सीजन में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने और 10 साल बाद टीम विजेता बन गई. इससे पहले इस टीम ने गंभीर के कप्तान रहते दो बार 2012 व 2014 में खिताब जीता था. गंभीर ने हेड कोच बनने के बाद एक्स पर लिखा,


भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. वापसी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं हालांकि अब भूमिका अलग है. लेकिन मेरा लक्ष्य पहले वाला ही है- हरेक भारतीय को गर्व महसूस कराना. नीली जर्सी वाली टीम पर 140 करोड़ भारतीयों के सपनों का जिम्मा है और मैं अपनी क्षमता में इन सपनों को सच करने की पूरी कोशिश करूंगा.

 

 

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया में विराट कोहली की नंबर 3 की जगह भरने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने पल्ला झाड़ा, बोले- ऐसा करना बहुत कठिन

रोहित शर्मा ने करोड़ों फैंस को कर दिया इमोशनल, राहुल द्रविड़ को लिखे विदाई मैसेज में पत्नी रितिका का ताना भी बता दिया
Virat Kohli Alibaug House: विराट कोहली ने करोड़ों के खर्चे से समंदर किनारे बनाया आलीशान बंगला, वीडियो में देखें कैसा है उनका नया घर