गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से सपोर्ट स्टाफ को लेकर अलग अलग तरह की खबरें आ रही है. राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद सपोर्ट स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि गंभीर चाहते हैं कि केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी टीम के साथ जुड़े. इसके अलावा गंभीर विनय कुमार को भी टीम के साथ जोड़ना चाहते थे. लेकिन अंत में ये साफ हो गया कि बीसीसीआई ही आखिरी फैसला लेगी.
केकेआर के एक और सपोर्ट स्टाफ पर गंभीर की नजर
लेकिन अब एक और रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा गया है कि गौतम गंभीर अपने विदेशी दोस्त को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करना चाहते हैं. रयान टेन डसकाटे केकेआर में भी थे. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि बीसीसीआई किसी भी विदेशी सपोर्ट स्टाफ के पक्ष में नहीं है. रयान टेन डसकाटे हाल में भी केकेआर के साथ आईपीएल 2024 में फील्डिंग कोच का जिम्मा निभा चुके हैं.
ऐसे में गौतम गंभीर ने कोच बनने के बाद बीसीसीआई से कहा है कि वो खुद के लोगों को शामिल करना चाहते हैं लेकिन बोर्ड ने साफ कह दिया है कि आखिरी फैसला उनका ही होगा. डसकाटे पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें अलग अलग लीग्स का भी अनुभव है.
ये भी पढ़ें:
12 चौके, 7 छक्के, 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बरपाया कहर, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत