भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दोनों टीमें भी इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. मैक्सवेल ने कोहली और स्टीव स्मिथ की टक्कर को लेकर भी बड़ी बात की. उन्होंने दोनों की टक्कर को लेकर जो कहा, वो सुनने के बाद तो इस सीरीज का रोमांच और पारा कई गुना बढ़ा जाएगा.
ये दोनों या दोनों में से एक काफी रन बनाने वाला है. हमारे दौर के इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने सामने खेलते देखने में मजा आएगा.
कोहली और स्मिथ के बीच कई दफा मैदान पर तीखी बहस भी देखने को मिली है. स्मिथ का कहना था कि तेवरों की बात करें तो कोहली भारतीय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई हैं.
उन्होंने कहा था-
मेरा मानना है कि सोच और एक्शन के मामले में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई हैं. वो जिस तरह से चुनौती का सामना करते हैं और विरोधी पर हावी होने की कोशिश करते हैं. वो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर ने काला चश्मा पहन खेली सात गेंदे, फिर 0 पर हुए आउट तो उड़ी कप्तान की जमकर खिल्ली