Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पिछले दिनों एक पब से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया था. वे काफी गंभीर स्थिति में थे. अब एक रिपोर्ट में ग्लेन मैक्सवेल की हालत पर नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इसमें कहा गया है कि मैक्सवेल शराब के नशे में चूर हो गए थे. इसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे. एंबुलेंस से ले जाते हुए रास्ते में उन्हें होश आया था. पहले रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था कि मैक्सवेल को अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा. वे अब ठीक हो चुके हैं और फिर से प्रैक्टिस में जुट गए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. वहीं इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बयान भी सामने आया है. उन्होंने मैक्सवेल के बर्ताव से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि वह वयस्क हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं. इन फैसलों के नतीजे भी खुद को ही भोगने होते हैं.
कमिंस ने मैक्सवेल पर क्या कहा
कमिंस भी उसी जगह पर थे जहां मैक्सवेल उस रात को मौजूद थे लेकिन दोनों मिले नहीं थे. उनका कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैक्सवेल की जवाब दे सकते हैं. कमिंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैक्सी ही जवाब दे सकते हैं. मैं कंसर्ट के लिए वहां था लेकिन जल्दी ही निकल गया था. मुझे पता था कि वह शहर में है लेकिन हमारे रास्ते टकराए नहीं. जहां तक मामले की बात है तो हम सब वयस्क हैं और वयस्क होने का मतलब है कि आप अपने फैसले खुद लें.'
मैक्सवेल 2022 में अजीबोगरीब तरह से चोटिल हो चुके हैं. पिछले साल गोल्फ खेलते हुए चोटिल हो गए जिससे पैर में फ्रेक्चर हुआ था. फिर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान प्रैक्टिस से जाते समय गोल्फ कार्ट से गिरकर कन्कशन का शिकार हो गए थे.
ये भी पढ़ें
भारत-इंग्लैंड ने खेलीं 35 टेस्ट सीरीज, सिर्फ 5 बराबरी पर खत्म, जानिए जीत-हार में कौन किस पर भारी
T20 World Cup: जिन्होंने भारत को जिताया वर्ल्ड कप, सूर्या-रोहित के बने साथी, अब वे ही हराने को हुए उतारू