नई दिल्ली। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ते ही दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. इसमें सबसे पहला नाम टी20 और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का है तो वहीं इस लिस्ट में केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कह चुके हैं कि, अगर उन्हें ये जिम्मेदारी मिलती है तो वो इसे निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन इन सबके बीच कई नाम ऐसे भी हैं जो कप्तानी की रेस से तो बाहर हैं लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों का जिक्र किया जा रहा है. ऐसे में इन्हीं में से एक नाम रवींद्र जडेजा का भी है. इसी को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व स्पनिर हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी राय दी है.
कोच द्रविड़ ने किया जडेजा को मिस
बता दें कि, रवींद्र जडेजा को इस साल के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. जडेजा यहां धोनी, मोईन अली और गायकवाड़ के मुकाबले रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे महंगे हैं. चोट के कारण जडेजा साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को मिस किया और कहा कि, टीम की लय संतुलन पर निर्भर करती है. अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं और छठे, सातवें, आठवें नंबर पर हरफनमौला के रूप में विकल्प प्रदान करते हैं, वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.’ उनका इशारा साफ हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की ओर जो फिटनेस कारणों से बाहर हैं.