हांगकांग के गेंदबाज एहसान खान ने वो कर दिखाया है जो अब तक देश का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था. इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 विकेट ले लिए हैं. ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने ये कमाल मलेशिया के खिलाफ ट्राई नेशनल टी20 कप में सोमवार को किया. दिग्गज स्पिनर ने 4 ओवरों में 28 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि हांगकांग की टीम ने मलेशिया को 7 रन से हरा दिया. 39 साल के गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुछ बड़े विकेट भी लिए हैं जिमसें बाबर आजम और एमएस धोनी का नाम शामिल है.
बाबर- धोनी को कर चुके हैं आउट
अब तक खेले गए 71 टी20 मुकाबले में एहसान ने अपने नाम 101 विकेट किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.15 की रही है. इसमें उनके नाम 4 बार 4 विकेट हॉल भी है. वहीं वनडे में भी वो अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 15 मैचों में कुल 29 शिकार किए हैं.
मलेशिया के खिलाफ एहसान ने कमाल का खेल दिखाया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला. उन्होंने सईद अजीज, अकील वाहिद, मोहम्मद आमिर और सैफ उल्लाह मलिक को भी आउट किया जिससे हांगकांग की पूरी टीम 7 विकेट गंवा 146 रन ही बना पाई. टीम यहां 153 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
इस जीत के साथ हांगकांग की टीम अब टेबल में 4 पाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. टीम का नेट रन रेट 0.218 का है. टीम ने 4 मैचों में 2 में जीत हासिल की है. टीम को अपना अगला मुकाबला कुवैत से खेलना है.
ये भी पढ़ें :-
IPL मालिकों को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा - वो बिजनेसमैंन लोग सिर्फ आपको…