दुबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में एक-एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गए. रोहित बल्लेबाजी सूची में अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं. कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं.
टॉप पर काबिज जडेजा
रविंद्र जडेजा ने ऑल राउंडर सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अश्विन और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में क्रमश: अपने दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए है.