भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये लंबे टेस्ट सत्र का आगाज करेगी तो एक बार फिर दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली और फिरकी के जादूगर रविचंद्रन अश्विन पर होगा. रोहित और कोहली ने पिछले तीन साल में पांच दिनी क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये हैं तो अश्विन ने सर्वाधिक विकेट चटकाये हैं . भारत ने जनवरी 2022 से अब तक 21 टेस्ट खेले, 12 जीते और सात गंवाये हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे .
इसके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है जिन्होंने 31 पारियों में 37.17 की औसत से 1078 रन बनाए हैं. इस अवधि में रोहित और गिल दोनों के चार शतक और तीन अर्धशतक हैं जबकि विराट के दो शतक एवं तीन अर्धशतक हैं. युवा ब्रिगेड में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2023 में अपने पदार्पण मैच में ही शतक जड़ते हुए 171 रन बनाए थे. जायसवाल ने इसी वर्ष की शुरुआत में इंग्लैंड के सामने राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और इस में उनका स्ट्राइक रेट 90.67 का रहा. इस खिलाड़ी के अब तक 16 पारियों में 68.53 की औसत से 1028 रन हैं और उसके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक भी हैं.
गेंदबाजों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम शीर्ष पर है जिन्होंने 21 मुकाबलों में 2.81 की इकॉनॉमी रेट से 103 विकेट लिए हैं. उनके बाद रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है. हरफनमौला जडेजा के 16 मैच में लगभग 2.62 की इकॉनॉमी से 67 विकेट तो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खाते में 12 मैच में लगभग तीन की इकॉनामी से 58 विकेट हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस अवधि में 18 मैच में 44 विकेट लिये हैं . भारत ने लंबे प्रारूप में पिछली श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली थी और उसमें 4-1 से विजयी रहा था. भारत को इस सत्र में बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल दस टेस्ट खेलने हैं . विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भारत फिलहाल शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है .