IND vs BAN: लाल मिट्टी वाली पिच पर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो का बड़ा बयान, हम जल्द से जल्द...

IND vs BAN: लाल मिट्टी वाली पिच पर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो का बड़ा बयान, हम जल्द से जल्द...
Bangladesh's captain Najmul Hossain Shanto reacts during the press conference at the M.A. Chidambaram Stadium in Chennai

Story Highlights:

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ 19 सितंबर से पहला टेस्ट खेलेगी

दोनों टीमों के बीच चेन्नई में ये मुकाबला खेला जाएगा

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो नहीं चाहते हैं कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में जीत के खुमार में डूबी रहे. वह चाहते हैं कि इसके बजाय टीम गुरुवार से यहां शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत की मजबूत टीम का सामना करने पर ध्यान दे. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उसकी धरती पर दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-0 से जीत दर्ज करके यहां पहुंची है. शांतो ने बुधवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर पर पत्रकारों से कहा,‘‘मेरा मानना है कि हमने पाकिस्तान में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली जिससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा है लेकिन अब वह अतीत की बात है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ भारत की टीम बहुत मजबूत है. हम जानते हैं कि वह तीनों विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में मजबूत है लेकिन हम परिस्थितियों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम केवल अपनी टीम के बारे में सोच रहे हैं.’’ बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी जिन्होंने पाकिस्तान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन शांतो ने कहा कि उनका ध्यान केवल एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं लगा है.

उन्होंने कहा,‘‘उसका प्रदर्शन उत्साह जनक है तथा पाकिस्तान के खिलाफ उसने जिस तरह से गेंदबाजी की वह वास्तव में प्रभावशाली थी लेकिन मैं अपना पूरा ध्यान एक खिलाड़ी पर नहीं लगाऊंगा. मेरा मानना है कि पाकिस्तान में सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि वे यहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

शांतो ने कहा,‘‘पिछले 10-15 वर्षों में अधिकतर खिलाड़ी अनुभवी हो चुके हैं. अब वे अपनी भावनाओं पर काबू पाना सीख गए हैं. अब हम जीत या हार के बारे में नहीं बल्कि अपने खेल के बारे में सोचते हैं. हम प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.’’