भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने को बेताब है ऑस्ट्रेलिया, ट्राई सीरीज के जरिए दोनों पड़ोसियों को खिलाने की हो रही प्लानिंग!

भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने को बेताब है ऑस्ट्रेलिया, ट्राई सीरीज के जरिए दोनों पड़ोसियों को खिलाने की हो रही प्लानिंग!
भारत और पाकिस्‍तान की टीम अभी दोनों केवल आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही टकराती है

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज की मेजबानी करना चाहता है क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया

India-Pakistan: आखिरी बार भारत और पाकिस्तान एक साथ 1999-2000 में कोई ट्राई सीरीज खेले थे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के लिए मेजबान बनने का ख्वाहिश जाहिर की है. उसका कहना है कि अगर बीसीसीआई और पीसीबी रजामंदी देते हैं तो वह अपनी जमीन पर इन दोनों की सीरीज करा सकता है. भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमें साल 2024 के आखिरी महीनों में ऑस्ट्रेलिया में होगी हालांकि वे आपस में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तानी टीम नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी. वहीं भारतीय टीम नवंबर के आखिरी सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज करेगी. पाकिस्तान और भारत की ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में केवल चार दिन का अंतर रहेगा. 18 नवंबर को पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच है जबकि 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शुरू होगा.

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. अभी दोनों केवल आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों टीमों ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मैच खेला था जिसे देखने के लिए 90 हजार से ऊपर लोग आए थे. तब विराट कोहली की मास्टरक्लास से टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर बाजी मारी थी. इस मुकाबले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरिया राज्य की सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीरीज में रुचि दिखाई.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीईओ निक हॉकली ने 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के घरेल शेड्यूल के ऐलान के दौरान भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने की इच्छा दोहराई. उन्होंने कहा,

 

मुझे लगता है कि एमसीजी में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए जो भी मौजूद थे उन्हें पता है कि यह सबसे यादगार मौकों में शामिल होगा. इसलिए लोग मुकाबला देखना चाहते हैं. अगर मौका आया तो हमें मेजबानी करके अच्छा लगेगा. अगर हम कोई भूमिका निभा सके तो हमें अच्छा लगेगा. हम पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं. हम भारत के लिए उत्साहित हैं. अगर हम मदद कर सकें तो बढ़िया रहेगा. लेकिन मुझे लगता है कि यह द्विपक्षीय सीरीज होगी. इशके लिए बाकियों को भी आगे आना होगा.

 

ट्राई सीरीज के जरिए साथ खेलेंगे भारत-पाकिस्तान!

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूलिंग हेड पीटर रोच ने माना कि ट्राई सीरीज के लिए रुचि होगी. आखिरी बार भारत और पाकिस्तान एक साथ 1999-2000 में कोई ट्राई सीरीज खेले थे. लेकिन अभी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में नई सीरीज के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन आगे आने वाले समय में वे इसके लिए हमेशा रुचि दिखाएंगे. दुनिया में हर देश भारत-पाकिस्तान को अपने यहां होस्ट करना चाहता है.

 

ये भी पढ़ें

PSL खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को टाइम से नहीं मिल रहा पैसा? पाकिस्तान बोर्ड ने इस तरह दी सफाई
भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने को बेताब है ऑस्ट्रेलिया, ट्राई सीरीज के जरिए दोनों पड़ोसियों को खिलाने की हो रही प्लानिंग!
Sameer rizvi, IPL 2024: 'कहकर गया था पहली गेंद पर छक्‍का मारूंगा', समीर रिजवी ने वादा किया पूरा तो परिवार ने जमकर मनाया जश्‍न , Video