ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल गंवाने के बाद अब टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में उससे टकराएगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में गुरुवार को खेला जाएगा. इसी के साथ दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी की शुरू करेगी. जो अगले साल जून में खेला जाना है.
भारत का बैटिंग लाइन अप
सूर्या ने इशारा किया है कि वो इशान किशन की पोजीशन में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे और फिर तिलक वर्मा बैटिंग लाइन अप में होंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. उनके बाद इशान किशन को उतारा जा सकता है. जबकि रिंकू सिंह फिनिशर के रोल में होंगे. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम अपने वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड के बिना मैदान पर उतरेगी. स्टीव स्मिथ कप्तान मैथ्यू वेड के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. टीम में ग्लेन मैक्सवेल भी होंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरॉन हार्डी, तनवीर सांगा, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, केन रिचर्डसन
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने मांगा एक महीने का रेस्ट, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस सीरीज से रहेंगे दूर!
हारिस रऊफ से नाराज हुआ पाकिस्तान बोर्ड, कॉन्ट्रेक्ट में होगा डिमोशन, बिग बैश खेलना भी मुश्किल