भारतीय खिलाड़ी और जहीर-जाफर के गुरु सुधीर नाईक का निधन, कैमिस्ट्री पढ़ते-पढ़ते बने थे क्रिकेटर

भारतीय खिलाड़ी और जहीर-जाफर के गुरु सुधीर नाईक का निधन, कैमिस्ट्री पढ़ते-पढ़ते बने थे क्रिकेटर

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाईक (Sudhir Naik Passes Away) का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे कुछ दिन पहले दादर स्थित अपने घर में गिर गए थे. इसके बाद से आईसीयू में भर्ती थे.  वे 78 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सुधीर नाईक ने भारत के लिए तीन टेस्ट और दो वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने एक अर्धशतक के बूते 141 रन बनाए तो वनडे में 38 रन उनके नाम रहे. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इससे कहीं बेहतर रहा जहां 85 मैच में 35.29 की औसत से उन्होंने 4376 रन बनाए. यहां सात शतक उन्होंने लगाए जिसमें नाबाद 200 सर्वोच्च स्कोर रहा. यह पारी उन्होंने 1973-74 में बड़ौदा के खिलाफ खेली थी. 

 

उन्होंने अपनी कप्तानी में 1970-71 के सीजन में मुंबई को रणजी चैंपियन बनाया था. यह जीत इस वजह से खास थी क्योंकि मुंबई के कई तब के कई बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज में खेल रहे थे. बावजूद इसके सुधीर ने अपनी नेतृत्व क्षमता से मुंबई को चैंपियन बनाया. उनका टेस्ट डेब्यू 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में हुआ था. इसमें उन्होंने 77 रन की जुझारू पारी खेली थी मगर भारत को पारी की हार का सामना करना पड़ा था. उनका दूसरा टेस्ट वेस्ट इंडीज में था. फिर दोबारा कभी भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाए. 

 

 

 सुधीर नाईक अच्छे पढ़े-लिखे भी थे और उन्होंने ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में फर्स्ट क्लास के साथ एमएससी की थी. सुधीर नाईक ने करियर में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं और छाप छोड़ने में कामयाब रहे. वे क्रिकेटर के साथ ही कोच और ग्राउंड-क्यूरेटर भी रहे. वे 2005 में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम के क्यूरेटर बनाए गए थे. 2011 में जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था उसकी पिच भी उन्होंने ही बनाई थी. इस पिच और मैदान की काफी तारीफ हुई थी. वे कुछ समय पहले तक बीसीसीआई की पिच व ग्राउंड कमिटी में वेस्ट जोन के इंचार्ज थे.

 

खिलाड़ी के तौर पर रिटायर होने के बाद वे मुंबई में अपने नेशनल क्रिकेट क्लब से कोच के तौर पर जुड़ गए. इस क्लब से जहीर खान, वसीम जाफर, राजेश पवार, राजु सुतार और पारस म्हाम्ब्रे जैसे कई बड़े खिलाड़ी निकले हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: शिखर धवन ने अपने ही धाकड़ बल्लेबाज को किया चोटिल, अश्विन की गेंद पर हुआ हादसा, मैदान से जाना पड़ा बाहर
8 पारियों में 1271 रन ठोक बना बेस्ट क्रिकेटर, बॉडीगार्ड्स ने नहीं लेने दी कोहली के साथ फोटो, अब IPL 2023 में मचाएगा धूम
ICC ODI Rankings: शुभमन गिल बल्लेबाजी में उड़ा रहे मौज, करियर की बेस्ट रैंक पर पहुंचे, कोहली को भी फायदा