IPL 2025: पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने के बाद रिकी पोंटिंग का पहला बयान आया सामने, कहा- मैंने मालिक और मैनेजमेंट...

IPL 2025: पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने के बाद रिकी पोंटिंग का पहला बयान आया सामने, कहा- मैंने मालिक और मैनेजमेंट...
मैदान पर कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग

Story Highlights:

रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच बन चुके हैंपोंटिंग ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कोच पद से इस्तीफा दिया था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले पंजाब किंग्स का दामन थाम लिया है. रिकी पोंटिंग अब इस टीम के हेड कोच बन गए हैं. पोंटिंग का कोचिंग करियर शानदार रहा है. ऐसे में वो मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइज की कमान संभालेंगे. पंजाब किंग्स ने ये फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि टीम अब तक आईपीएल का पहला खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में हेड कोच बनते ही पोंटिंग का पहला बयान सामने आया है.

क्या बोले पोंटिंग


पंजाब किंग्स का हेड कोच बनने के बाद रिंकी पोंटिंग ने कहा कि,

 

"मैं पंजाब किंग्स का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे नया हेड कोच बनने का अवसर दिया. मैं नई चुनौती लेने के लिए उत्साहित हूं. मैंने मालिकों और मैनेजमेंट के साथ आगे के रास्ते के बारे में अच्छी बातचीत की और टीम के लिए हमारे विजन को लेकर मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. हम सभी उन फैंस को चुकाना चाहते हैं जो सालों से फ्रेंचाइज के साथ रहे हैं और हम वादा करते हैं कि वे आगे चलकर एक बहुत ही अलग पंजाब किंग्स देखेंगे."

 

किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि, 

 

इसी साल जुलाई में रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना 7 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया जब उनकी टीम 2024 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई. टीम को इस दौरान 7 मैचों में हार मिली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीन बार यानी की साल 2019, 2020 और 2021 में प्लेऑफ्स में पहुंची है. वहीं साल 2020 में टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची लेकिन टीम को मुंबई इंडियंस से हार मिली. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम साल 2014 से अब तक प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.
 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने रोहित शर्मा के लिए मजे, पूछा- सुबह भीगे बादाम खाते हो या नहीं? गंभीर बोले- रात को 11 बजे…

गौतम गंभीर से बात करते हुए छलका विराट कोहली का दर्द, कहा- जब मुझे 25 साल की उम्र में टेस्ट कप्तानी मिली तो मेरे सामने…

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI से किन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? हेड कोच गौतम गंभीर ने बताए नाम