ZIM vs IRE : 37 रन पर गिरे 4 विकेट, इसके बाद टेक्टर व डॉकरेल ने 104 रन की साझेदारी से पलटी बाजी, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के घर में जीती टी20 सीरीज

 ZIM vs IRE : 37 रन पर गिरे 4 विकेट, इसके बाद टेक्टर व डॉकरेल ने 104 रन की साझेदारी से पलटी बाजी, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के घर में जीती टी20 सीरीज
हैरी टेक्टर

Highlights:

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया

जिम्बाब्वे दौरे पर आयरलैंड ने जीती सीरीज

आयरलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे दौरे (Ireland tour of Zimbabwe) पर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया. आयरलैंड (Zimbabwe vs Ireland) ने पहले मैच में हार के बाद दोनों टी20 मैचों में जिम्बाब्वे को उसके घर में धूल चटाई. सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 141 रन के लक्ष्य के सामने आयरलैंड के एक समय 37 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर (54) और जॉर्ज डॉकरेल (49) ने 104 रनों की साझेदारी निभाकर मैच में बाजी पलट डाली. जिससे आयरलैंड ने 2-1 से तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया. अब आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

 

140 रन ही बना सकी जिम्बाब्वे

हरारे में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 140 रन ही बना सकी और आयरलैंड के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 28 गेंदों में चार चौके से 36 रन कप्तान रेयान बर्ल ही बना सके. जबकि आयरलैंड के लिए दो-दो विकेट जोश लिटिल, गेरथ डेनली और क्रेग यंग ने चटकाए.

 

 

37 रन में 4 विकेट खोने के बाद आयरलैंड ने जीती सीरीज

 

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 37 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने मिलकर मजा चखाया. इन दोनों ने अंत तक पांचवें विकेट के लिए 104 रनों की अजेय साझेदारी निभाई और टीम को 18.4 ओवरों में चार विकेट पर 141 रन के टारगेट पर पहुंचाने के साथ छह विकेट की जीत के साथ सीरीज भी जिता डाली. टेक्टर जहां 45 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 54 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं उनके साथ डॉकरेल भी 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 49 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जिससे उनकी टीम आयरलैंड ने सीरीज में जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

U19 Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से धूल चटाई, सियालकोट के बल्लेबाज ने शतक से लूटा मेला

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट से बाहर हुए अबरार अहमद, रिप्लेसमेंट में आया ये धुरंधर