भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने झारखंड की ओर से खेलते हुए शतक ठोक दिया. बुची बाबू इन्विटेशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए इशान ने 107 गेंद में 114 रन की पारी खेली. इसमें पांच चौके और 10 छक्के शामिल रहे. इशान इस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी पारी के दम पर झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी की बढ़त ले ली. एमपी की टीम पहले बैटिंग करते हुए 225 रन पर सिमट गई थी. उसकी तरफ से शुभम कुशवाह ने सर्वाधिक 84 रन की पारी खेली. झारखंड के लिए शुभम सिंह और सौरभ शेखर ने तीन-तीन विकेट लिए.
इशान ने हालांकि आगामी घरेलू सीजन से पहले बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाए. वे यहां पर पहले मैच में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने तूफानी खेल दिखाया. लगातार दो छक्के लगाकर 86 गेंद में शतक पूरा किया. वे जल्द ही दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आएंगे. इसके जरिए वे फिर से भारतीय टीम में आने के लिए दावा पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें
चेतेश्वर पुजारा के लिए अब टीम इंडिया के बंद हो चुके हैं दरवाजे? पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा - गौतम गंभीर भी...
बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भारी संकट, जानिए ICC कब लेगी अपना अंतिम फैसला और किस देश में होगा ये टूर्नामेंट?
जय शाह ने वर्कलोड मैनेजमेंट का मजाक बनाने वालों को दिया तगड़ा जवाब, बोले- खिलाड़ी हमारे नौकर नहीं हैं जो...