James Anderson : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान कर डाला. 21 साल तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एंडरसन अब 10 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज के सामने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. ऐसे में तमाम चर्चाओं का दौर जारी है कि एंडरसन क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद किस तरह के रोल में नजर आएंगे. इस पर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 700 विकेट लेने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज ने खुद अपडेट दे डाली.
41 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने रोल को लेकर ने टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर कहा,
बाज (ब्रेंडन मैकलम) न्यूजीलैंड से आए थे और वह हर छह महीने में आंकलन करने के लिए आते रहते हैं. मेरे भविष्य को लेकर भी बात की गई है पर मुझे ऐसा लगता है कि मैं इसके बारे में पिछले 10 सालों से चर्चा कर रहा हूं. अपने हर एक कोच से जैसे कि आप कितने समय तक खेलंगे.
ये सभी चर्चा इस तरह कि थी की क्या एक 43 साल का व्यक्ति एशेज सीरीज में जीत दिला सकता है. स्पष्ट रूप से ऐसा नहीं हो सकता है. एशेज सीरीज से पहले अभी 15 टेस्ट मैच बाकी है. यही कारण है कि किसी और को सेट करने के लिए मैंने ये फैसला किया. जिससे दूसरा एशेज सीरीज तक अनुभव को ढाल सके.
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम, कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिकेट डायरेक्टर रॉब की से हुई बातचीत पर कहा,
भविष्य में जो भी होगा, मैं उसे लेकर काफी उत्साहित हूं और हमने बातचीत की है और पूरी तरह से चर्चा जारी है. इसलिए मैं स्टोक्सी, बाज और रॉब की से बात करता रहूंगा कि उस टेस्ट मैच के बाद क्या होगा. ये देखना है.
इंग्लैंड के पास नहीं है गेंदबाजी कोच
मालूम हो कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में कोच ब्रैंडन मैकलम के साथ कोई पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच नहीं है. अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की तेज गेंदबाजी जोड़ी के रूप में टेस्ट टीम में काफी अनुभव था. लेकिन ब्रॉड के बाद अब एंडरसन भी संन्यास लेंगे तो इंग्लैंड को इसकी जरूरत होगी. यही कारण है कि संन्यास के बाद माना जा रहा है कि एंडरसन अब इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी का क्या आज आखिरी मैच है? टॉस से ठीक पहले CSK ने फैंस से की गुजारिश