Wife-Eye: मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टीवी होस्ट, करोड़ों में कमाई करती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें उनकी नेट वर्थ

Wife-Eye: मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टीवी होस्ट, करोड़ों में कमाई करती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें उनकी नेट वर्थ
एक फंक्शन के दौरान पोज देते जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन

Highlights:

Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटर हैं

Sanjana Ganesan: बुमराह और संजना की शादी साल 2021 में हुई थी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. वहीं डोमेस्टिक लेवल पर वो गुजरात के लिए खेलते हैं. साल 2024 में बुमराह सभी तीन फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज बने थे. बुमराह की पत्नी संजना गणेशन हैं जो एक टीवी प्रेजेंटर और प्रोफेशनल मॉडल हैं. संजना अब तक कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में एंकरिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा साल 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में वो ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा थीं.

 

संजना की पढ़ाई

 

संजना सिंबायसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से बीटेक कर चुकी हैं और गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. पढ़ाई खत्म करने के बाद संजना ने एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया. साल 2012 में वो फेमिना स्टाइव डीवा कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा ले चुकी हैं और फाइनल तक पहुंच चुकी हैं. इसके बाद वो फेमिना मिस इंडिया के भी फाइनल में एंट्री कर चुकी हैं. साल 2014 में उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सवीला शो में भी हिस्सा लिया था. वो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा आईपीएल, इंडियन सुपर लीग और बैडमिंटन प्रीमियर लीग में एंकर की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.

 

संजना की नेट वर्थ और कमाई का जरिया?

 

संजना की नेट वर्थ तकरीबन 8 करोड़ रुपए के आसपास है. वो ज्यादातर कमाई क्रिकेट मैच और अलग अलग तरह के खेलों में होस्ट के तौर पर करके करती हैं. संजना आईसीसी के लिए डिजिटिल इंसाइडर के तौर पर भी काम करती हैं. इसके अलावा वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी होस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं. हालांकि बच्चे के जन्म के बाद वो अब टीवी पर बेहद कम नजर आती हैं.

 

कैसे मिले जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन?


जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की मुलाकात पहली बार साल 2013-14 में हुई जब आईपीएल सीजन में संजना ने बुमराह का इंटरव्यू लिया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों दोस्त बन गए. लेकिन इसके बाद दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई. हालांकि साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों फिर करीब आए और एक दूसरे को डेट करने लगे. 15 मार्च साल 2021 में दोनों की शादी हुई.

 

संजना का परिवार और बच्चे


संजना गणेशन और जसप्रती बुमराह 4 सितंबर 2023 को माता- पिता बने. संजना ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है. वहीं संजना के पेरेंट्स की बात करें तो उनके पिता गणेशन रामास्वामी एक मैनेजमेंट गुरु और ऑथर हैं. वहीं उनकी मां सुष्मा गणेशन एक एडवोकेट और फिटनेस कोच हैं. संजना की एक छोटी बहन भी हैं जो डेंटिस्ट हैं.

 

ये भी पढ़ें- 

बड़ी खबर: बीसीसीआई ने बीच टूर्नामेंट बदला IPL 2024 शेड्यूल, 2 बड़े मुकाबलों और 4 टीमों पर पड़ा असर, जानिए पूरी डिटेल्स

हार्दिक पंड्या टूटे दिल के साथ डग आउट में बैठे रहे, कोई खिलाड़ी नहीं आया पास, CSK के दिग्गज ने पूछा हाल तो हुए भावुक, देखिए Video

IPL 2024: हार्दिक पंड्या नहीं झेल पाए तीसरी हार का दर्द, टीम को लेकर सोशल मीडिया पर दिया बड़ा बयान, जानिए किसके बारे में क्या कहा