भारत दौरे से ठीक पहले श्रीलंका ने BCCI से की ऐसी डिमांड, विराट कोहली पर होगा असर!

भारत दौरे से ठीक पहले श्रीलंका ने BCCI से की ऐसी डिमांड, विराट कोहली पर होगा असर!

नई दिल्ली। श्रीलंका की टीम अगले महीने के अंत में भारत के दौरे पर आने वाली है. इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम भारत के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होनी थी लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बीसीसीआई से दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की अगामी सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करने का अनुरोध किया है. ऐसे में अगर सीरीज में कुछ भी बदलाव होता है तो इसका सीधा असर विराट कोहली पर पड़ेगा. जी हां, विराट कोहली को इससे पहले साउथ अफ्रीका में ही अपना 100वां टेस्ट खेलना था लेकिन चोट के कारण वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. ऐसे में श्रीलंका दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी है और पहला टेस्ट बैंगलोर में है. विराट कोहली के लिए ये उनका दूसरा घर है क्योंकि वो लंबे अरसे से रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका बोर्ड के लिए ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है.


कोरोना से मैचों के आयोजन में दिक्कत

कोरोना वायरस के तीसरी लहर को देखते हुए बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज को केवल दो शहरों अहमदाबाज और कोलकाता तक सीमित करने का निर्णय लिया है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि "बीसीसीआई अंतराष्ट्रीय मैचों को अधिक से अधिक राज्यों में कराना चाहती है लेकिन कोविड-19 ने ऐसा करना मुश्किल कर दिया है जिससे हम ज्यादा मूव नहीं कर सकते. बोर्ड अभी भी रणजी ट्रॉफी को लेकर वेट और वॉच की स्थिति में है. बीसीसीआई कम से कम घरेलू टूर्नामेंट जिसमें रणजी भी है इन्हें कराने पर फैसला ले सकती है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि "लीग समाप्त करने में एक महाने का समय लगेगा, लेकिन कोविड की मामलों में गिरावट आ रही है. मुम्बई, कोलकाता और दिल्ली कोविड के पीक से आगे निकल गए हैं. हम अगले 10 से 14 दिनों के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे. "