Team India Head Coach : रोहित शर्मा की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं इसी बीच बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ की जगह भारत के नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें द्रविड़ का भी कार्यकाल बढ़ सकता है. लेकिन इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर भी भारत के हेड कोच बनने की रेस में शामिल हैं. लेकिन लैंगर ने अब आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ के आखिरी मैच के बाद खुद को दूर रखते हुए सफाई दे डाली.
जस्टिन लैंगर ने दी सफाई
लखनऊ की मुंबई पर जीत के बाद जब जस्टिन लैंगर से जब उनके टीम इंडिया का हेड कच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
गौतम गंभीर रेस में शामिल
वहीं राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कमान साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संभाली थी. द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार मिली. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के भी फाइनल में भारत जीत नहीं सका था. अब राहुल द्रविड़ जाते-जाते अपने आखिरी प्रोजेक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे. जबकि इसके बाद माना जा रहा है कि गौतम गंभीर भारत के हेड कोच बन सकते हैं क्योंकि उनका नाम भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें :-