पीठ दर्द से परेशान जिस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया था एक करोड़ का दांव, वह 14 महीने बाद खेलेगा क्रिकेट, वर्ल्ड कप से पहले बरपाएगा कहर!

पीठ दर्द से परेशान जिस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया था एक करोड़ का दांव, वह 14 महीने बाद खेलेगा क्रिकेट, वर्ल्ड कप से पहले बरपाएगा कहर!

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. एक साल से भी ज्यादा समय के बाद उन्हें न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली है. काइल जैमीसन को यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. उन्होंने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच जून 2022 में खेला था. इसके बाद से पीठ दर्द के चलते वे बाहर चल रहे थे. फरवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके चलते वापसी में देरी हो गई थी. उनके चोटिल होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर आईपीएल 2023 के ऑक्शन में बोली लगाई थी. एक करोड़ रुपये का दांव लगाकर उन्हें साथ लिया गया था. मगर सर्जरी के चलते काइल जैमीसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए. अब 17 अगस्त को यूएई के खिलाफ मैच से उनकी वापसी होगी. यानी करीब 14 महीने बाद यह गेंदबाज खेलने उतरेगा.

 

वे 2021 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे. तब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ लिया था. तब उन्होंने नौ मुकाबले खेले थे और नौ विकेट लिए थे. आईपीएल 2022 से उन्होंने नाम वापस ले लिया था. उनका कहना था कि वे खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं.

 

न्यूजीलैंड को अगस्त में 17, 19 और 20 तारीख को यूएई से टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने जैमीसन की वापसी के बारे में कहा, 'काइल ने कड़ी मेहनत की है और इस दौरे के लिए शामिल होने को काफी प्रोग्रेस की है. हम मुश्किल भरे साल के बाद उसके वापस आने से खुश हैं. हम सबको उसी विश्वस्तरीय काबिलियत की जानकारी है और मुझे पता है कि वह भी टीम के साथ आने को उत्साहित है.'

 

कीवी टीम में दो नए चेहरों को जगह


कीवी टीम ने यूएई दौरे के लिए दो नए चेहरों को भी शामिल किया है. इसके तहत ऑलराउंडर डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और लेग स्पिनर आदि अशोक को लिया है. फॉक्सक्रॉफ्ट का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ और वह 2016 में न्यूजीलैंड आए थे. उन्हें हाल ही में आईसीसी ने विशेष हालात में न्यूजीलैंड के लिए खेलने की अनुमति दी. 25 साल के इस खिलाड़ी को मार्च में न्यूजीलैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. उन्होंने सुपर स्मैश में सबसे ज्यादा 424 रन बनाए थे और नौ विकेट भी लिए थे.

 

इंग्लैंड दौरे पर दिग्गजों की वापसी


यूएई दौरे के बाद कीवी टीम अगस्त के आखिर में इंग्लैंड में होगी. यहां उसे चार टी20 और चार वनडे मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे के लिए अभी केवल टी20 टीम का ऐलान हुआ है. टी20 सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 5 सितंबर को आखिरी मैच होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के सभी जाने-माने चेहरे वापस आ जाएंगे. इनमें फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डेवॉन कॉन्वे, एडम मिल्न, डेरिल मिचेल, ईश सोढ़ी शामिल हैं.

 

यूएई दौरे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड


टिम साउदी (कप्तान), आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चेपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैक्कॉन्ची, जिम्मी नीशम, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, हेनरी शिप्ली और विल यंग.

 

इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड


टिम साउदी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चेपमैन, डेवॉन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, ए़डम मिल्न, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI Test: पोर्ट ऑफ स्पेन में 34 साल से नहीं हारा भारत, अबकी बार जीते तो विदेश में बन जाएगा टीम इंडिया का दूसरा 'घर'

SL vs PAK : एक साल बाद 131 रनों के लक्ष्य के आगे गिरते-पड़ते 4 विकेट से टेस्ट मैच जीता पाकिस्तान, इमाम उल हक ने फिफ्टी जड़ श्रीलंका को चखाया हार का स्वाद

World Cup 2023 से पहले 15 दिन में 3 बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे