LPL 2023: भारतीय मूल के कारोबारी की टीम में खेलेंगे बाबर आजम, साथ होगा चेन्नई सुपर किंग्स का डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट

LPL 2023: भारतीय मूल के कारोबारी की टीम में खेलेंगे बाबर आजम, साथ होगा चेन्नई सुपर किंग्स का डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट

लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier League 2023) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) एक साथ कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. ये दोनों और नसीम शाह व चमिका करुणारत्ने टीम के आइकन प्लेयर्स होंगे. शाह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हैं तो करुणारत्ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर हैं. मथिशा पथिराना श्रीलंका के उभरते हुए पेसर हैं और उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की बॉलिंग की है. 20 साल के इस पेसर ने हाल ही में 20 मैच में 22.36 की औसत के साथ 22 विकेट चटकाए हैं.

एलपीएल का यह सीजन जुलाई-अगस्त के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भी अब ऑक्शन की राह चल रहा है और आईपीएल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग और डब्ल्यूपीएल के बाद चौथी लीग है जिसमें खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. 11 जून को होने वाले ऑक्शन के लिए 500 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है. इस टूर्नामेंट में पांच टीमें खेलती हैं और हरेक के पास खिलाड़ियों को लेने के लिए पांच लाख डॉलर यानी करीब चार करोड़ रुपये होंगे.

ऑक्शन से पहले हरेक टीम चार-चार खिलाड़ियों को आइकन प्लेयर के तौर पर साइन कर सकती है. इसके तहत दो खिलाड़ी विदेशी और दो घरेलू होने चाहिए. आइकन प्लेयर्स में दो कैटेगरी- आइकन और प्लेटिनम रखी गई है.

 

कोलंबो स्ट्राइकर्स में कौनसे खिलाड़ी हैं


कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम पहली बार लंका प्रीमियर लीग में खेलने जा रही है. टीम के मालिक भारतीय मूल के सागर खन्ना हैं जिनके पास अबु धाबी टी10 लीग में भी टीम है. बाबर आजम के आने से कोलंबो की टीम पर सबकी निगाहें रहेंगी. वे दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 260 टी20 मुकाबलों में 44.02 की औसत से 9201 रन बना चुके हैं. करुणारत्ने ने अभी तक 93 टी20 मुकाबले खेले हैं और 726 रन बनाने के साथ ही 60 विकेट लिए हैं. पेसर नसीम शाह और पथिराना टीम के मुख्य गेंदबाज होंगे. शाह ने 76 मैचों में अभी तक 29.75 की औसत से 73 विकेट निकाले हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!

MS Dhoni Batting: धोनी चेन्नई में आखिरी मुकाबले में एक रन पर आउट, दो साथियों ने मिलकर किया शिकार स्टेडियम में पसरा सन्नाटा