इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो रही है. ऐसे में जो बल्लेबाज जहां खेल रहा है वो अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश कर रहा है. कुछ ऐसा ही ईरानी कप में भी देखने को मिला जहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. 21 साल के यशस्वी ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने 230 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. ऐसे में यशस्वी ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. हालांकि मध्यप्रदेश की टीम ने जायसवाल को 176 और 181 रन पर ड्रॉप किया था लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी अपना दोहरा शतक पूरा करने में कामयाब रहा.
जायसवाल ने बल्ले से लगाई आग
ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में दोहरा शतक ठोकने वाले यशस्वी 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यशस्वी उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब मयंक अग्रवाल आउट हो गए. उन्होंने इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन के साथ हाथ मिलाया और दोनों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. जायसवाल ने इस बीच पहले अपना शतक और फिर दोहरा शतक पूरा किया. वो दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
हर टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं जायसवाल
सीजन की शुरुआत से ही मुंबई के बल्लेबाज धांसू फॉर्म में हैं. रेड बॉल क्रिकेट में मुंबई का हर बल्लेबाज कमाल कर रहा है. जायसवाल ने 259 गेंदों में 213 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान जायसवाल ने 30 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए. जायसवाल की इस पारी के दम पर रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही है. जायसवाल को 213 रनों के स्कोर पर आवेश खान ने आउट किया.
आईपीएल में जायसवाल संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. ऐसे में वो इस सीजन में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जायसवाल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने भी 154 रन ठोके जिसकी बदौलत रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 381 रन बनाए.
बता दें कि नवंबर 2022 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंडिया ए के लिए डेब्यू करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 146 रन ठोके थे. इसके अलावा जायसवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने ये कारनामा दलीप ट्रॉफी फाइनल में किया था जब उन्होंने 256 रन ठोके थे.
ये भी पढ़ें:
शुभमन गिल पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- तुम देश के लिए खेल रहे हो, जवाब में हेडन बोले- 'आप बहुत कठोर हो'
WPL: भारत की धाकड़ बल्लेबाज बनी मुंबई इंडियंस की नई कप्तान, तोड़ चुकी है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड