टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन गेंदबाजों को इस फॉर्मेट में पिच से थोड़ी भी मदद मिलती है तो फिर जादू देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नज़ारा हांग कांग में देखने को मिला. यहां हांग कांग वीमेंस प्रीमियर लीग में एक गेंदबाज ने महज चार रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया. इससे विरोधी टीम 55 रन पर सिमट गई. यह सब हुआ कॉवलून क्रिकेट क्लब और डियास्क्वा लिटिल साई वान क्लब के मैच में. डियास्क्वा क्लब की बॉलर मरियम बीबी की घातक बॉलिंग से कॉवलून ने अपने आखिरी छह विकेट जीरो रन में गंवा दिए और यह सब 13 गेंद के अंदर हुआ. डियास्क्वा ने बाद में 56 रन के लक्ष्य को 5.3 ओवर में हासिल कर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया.
कॉवलून ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उसकी दोनों ओपनर कॉनी वॉन्ग (1) और जारा हैदर (2) दहाई का आंकड़ा पार करने से पहले ही आउट हो गईं. लेकिन जेनिफर डेविस (13) और यास्मीन दासवानी (21) ने मिलकर अहम रन जुटाए और टीम को 55 रन तक पहुंचाया दिया. कॉवलून का स्कोर एक समय 13.1 ओवर में चार विकेट पर 55 रन था. 14वां ओवर मरियम करा रही थीं और उन्होंने जैसे ही यास्मीन का विकेट लिया वैसे ही कॉवलून की पारी ढह गई. मरियम ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर यास्मीन, चौथी गेंद पर निकोल फर्नान्डिस (0) और सबर गुल (0) को आउट कर दिया. इससे कॉवलून का स्कोर सात विकेट पर 55 रन हो गया. अगले ओवर में जसविंदर कौर ने रिदा हैदर (0) का विकेट लिया तो मरियम ने अगले ओवर में जैस्मिन बुद्धिराजा (0) और लविनिया त्से (0) को आउट कर कॉवलून को निपटा दिया. साथ ही अपने छह विकेट पूरे किए.
13 गेंद, 0 रन और छह विकेट
डियास्क्वा ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
जवाब में डियास्क्वा ने साढ़े पांच ओवर में नौ विकेट से मैच जीत लिया. उसकी ओपनर शानजीन शहजाद (26) और इकरा सहर (24) ने शानदार बैटिंग करते हुए एक आसान जीत दिला दी. शहजाद ने 16 गेंद खेली और चार विकेट लिए तो सहर ने 17 गेंद में तीन चौकों से नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स जिस नियम को हटाने की कर रहे थे मांग उसने किया टीम इंडिया का कबाड़ा, भारत के 4 बल्लेबाज बने शिकार, टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा
IND vs ENG: 'मेरे भाई सपने साकार करने का समय आ गया है', ध्रुव जुरेल की 90 रन की पारी देख भावुक हुआ भारतीय क्रिकेटर, लिखा खास मैसेज
Ranchi Test में थर्ड अंपायर के फैसले ने फिर उठाए सवाल, जो रूट को आउट देने पर बवाल, इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में लगा जमघट