MLC 2023: अमेरिका में IPL फ्रेंचाइजी की एंट्री, 4 टीमों से जोड़ा कनेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

MLC 2023: अमेरिका में IPL फ्रेंचाइजी की एंट्री, 4 टीमों से जोड़ा कनेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

अमेरिका में भी टी20 फ्रेंजाइज क्रिकेट लीग का आगाज होने जा रहा है. जुलाई में मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) का पहला एडिशन खेला जाएगा. इसमें छह टीमें शामिल होंगे. छह में से चार टीमों का आईपीएल फ्रेंजाइज से भी कनेक्शन हैं. मेजर लीग क्रिकेट के पहले एडिशन के लिए 20 मार्च को खिलाड़ियों का ड्राफ्ट रखा गया इनमें कई नामी-गिरामी खिलाड़ी चुने गए तो कई अनजाने और अमेरिकी खिलाड़ियों को भी टीमों ने शामिल किया. यह ड्राफ्ट के नासा के ह्यूस्टन स्थित स्पेस सेंटर में आयोजित किया गया.

 

पहले ड्राफ्ट में कुल 54 खिलाड़ियों को लिया गया. इनमें क्विंटन डिकॉक, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, वानिंदु हसारंगा, एनरिक नॉर्किया, मिचेल मार्श विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चुने गए. अभी आने वाले कुछ दिनों और महीनों में कई खिलाड़ी ड्राफ्ट का हिस्सा बनेंगे. एक टीम अधिकतम 18 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ सकती है. फिंच को सैन फ्रांसिस्को ने लिया है और उन्हें कप्तान बनाया है. इस टीम ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रहे लियम प्लेंकेट को भी लिया है.

 

 

बाकी बड़े नामों में भारत को 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद को एलए नाइट राइडर्स ने लिया. साथ ही जसकरण मल्होत्रा, अली खान और कनाडा के पूर्व कप्तान नीतीश कुमार को भी चुना है. चंद के भारतीय अंडर 19 टीम के साथी रहे हरमीत सिंह को सिएटल ऑर्कास ने लिया. मुंबई इंडियंस ने अमेरिका के कप्तान स्टीवन टेलर को लिया.

 

 

एमएलसी की कौनसी चार टीमों का है आईपीएल कनेक्शन


मुंबई इंडियंस ने न्यूयॉर्क फ्रेंजाइज को चुना है और इसे एमआई न्यूयॉर्क नाम दिया है. 
चेन्नई सुपर किंग्स का कनेक्शन टेक्सस फ्रेंचाइज को चुना है और उसके साथ एक लोकल इन्वेस्टर भी है. टीम ने अभी नाम नहीं चुना है. इसे टेक्सस एमएलसी टीम कहा जा रहा है. 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉस एंजलिस को चुना है. टीम का नाम लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स है.
दिल्ली कैपिटल्स ने सिएटल फ्रेंचाइज को चुना है. उसके साथ माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी हिस्सेदार हैं. इस टीम का नाम सिएटल ऑर्कास है. 
इनके अलावा वॉशिंगटन डीसी फ्रेंजाइज का मालिकाना हक अमेरिकी इन्वेस्टर संजय गोविल के पास हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स से भी करार किया है. इस टीम का नाम वॉशिंगटन फ्रीडम है. 
सैन फ्रांसिस्को फ्रेंजाइज आनंद राजारमण और वेंकी हरिनारायणन के पास हैं. उन्होंने क्रिकेट विक्टोरिया से हाथ मिलाया है. टीम का नाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स है.

 

 

किस टीम ने किस विदेशी खिलाड़ी को लिया


सिएटल ऑर्कास-  मिचेल मार्श, क्विंटन डिकॉक.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स- मार्कस स्टोइनिस, एरॉन फिंच.
वॉशिंगटन डीसी फ्रीडम- वानिंदु हसांरगा, एनरिक नॉर्किया.

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023 से बाहर हुई खिलाड़ी ने अदाणी की गुजरात जायंट्स को घेरा, फिटनेस के मसले पर लगाए आरोप

IPL 2023: धोनी की टीम में आया सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज, काइल जैमीसन को किया रिप्लेस

IPL 2023: किसने कहा यह धोनी का आखिरी आईपीएल है? CSK के धाकड़ खिलाड़ी का माही के संन्यास पर बड़ा सवाल