392 इंटरनेशनल मैच खेल चुका 'प्रोफेसर' बनेगा पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर! वर्ल्ड कप-एशिया कप के लिए करेगा सेलेक्शन

392 इंटरनेशनल मैच खेल चुका 'प्रोफेसर' बनेगा पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर! वर्ल्ड कप-एशिया कप के लिए करेगा सेलेक्शन

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और ऑल राउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. श्रीलंका के मौजूदा दौरे के समाप्त होने के बाद उन्हें मुख्य चयनकर्ता बनाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो हफीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के नये चेयरमैन जका अशरफ ने उन्हें मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करना चाहते हैं. यह पद जून से खाली पड़ा है. प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज की गिनती पाकिस्तान के सफल क्रिकेटर्स में होती है.

 

सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘जका ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और हफीज से मुलाकात की और उनसे मुख्य चयनकर्ता बनने के बारे में बात की. राशिद इस पद पर काबिज होने के इच्छुक नहीं थे लेकिन हफीज ने इस पद के लिए अपनी उपलब्धता जाहिर की थी. राशिद भ्रष्टाचार रोधी मुद्दों पर काम करने में ज्यादा इच्छुक थे. हफीज ने पिछले साल संन्यास लेने से पहले पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम करने की चुनौती लेना पसंद करेंगे.’

 

 

अभी हारून रशीद सेलेक्शन कमिटी के मुखिया है लेकिन वह नजम सेठी की ओर से बनाई गई कमिटी से आते हैं. वर्तमान में जो सेलेक्शन कमिटी है उसमें टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रेडबर्न भी शामिल हैं. सूत्र ने कहा, 'पहले वाली क्रिकेट मैनेजमेंट कमिटी बर्खास्त हो चुकी है ऐसे में तकनीकी तौर पर हारून रशीद सेलेक्शन कमिटी के चेयरपर्सन नहीं हैं.'

 

क्या पूरा सेलेक्शन पैनल बदलेगा?

 

सूत्र ने बताया कि अशरफ ने अभी फैसला नहीं किया है कि पूरी सेलेक्शन कमिटी को बदला जाए या नहीं. नजम सेठी ने टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर के साथ बातचीत के बाद क्रिकेट मैनेजमेंट कमिटी बनाई थी. सूत्र ने कहा, 'इस बात की संभावना कम है कि पूरी सेलेक्शन कमिटी को बदला जाए क्योंकि श्रीलंका दौरे के बाद पाकिस्तान टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है. उसे श्रीलंका में अफगानिस्तान से वनडे सीरीज खेलनी है फिर एशिया कप होना है.'

 

अशरफ पाकिस्तान टीम को लेकर बाकी कुछ बदलाव भी करने वाले हैं. इसके तहत एशिया कप और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नया टीम मैनेजर और मीडिया मैनेजर लाने पर काम चल रहा है. पहले मैनेजर रह चुके नावीद अकरम चीमा फिर से टीम मैनेजर बनने के तगड़े दावेदार हैं. वे जल्द ही रेहान उल हक की जगह ले सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Sher E Punjab T20 Cup : मुबई इंडियंस के बल्लेबाज को नहीं रोक सका RCB का जांबाज, 66 रन ठोक टीम को दिलाई जीत
Asia Cup 2023 पर नया हंगामा, जय शाह से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शेड्यूल जारी करने पर बिगड़ी बात
केएल राहुल के चार साथियों ने उठाया बड़ा कदम, छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाला भी शामिल