एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन आईपीएल का वो अभी भी हिस्सा हैं. धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते लेकिन उनके फैंस उनकी कमी को महसूस नहीं होने देते. सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर थाला फॉर फॉर ए रीजन अक्सर ट्रेंड करता रहता है. थाला का मतलब तमिल में लीडर या हेड होता है. सोशल मीडिया पर कुछ भी होता है उसे 7 यानी की धोनी की जर्सी नंबर से जोड़कर थाला फॉर ए रीजन में बदल दिया जाता है. पूर्व कप्तान के क्रिकेटिंग स्किल्स और उनकी लीडरशिप के चलते ही उन्हें ये नाम दिया गया.
लेकिन अब इस ट्रेंड पर धोनी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. धोनी ने इस ट्रेंड को सही ठहराया है और इसपर मुहर लगा दी है. 43 साल के खिलाड़ी ने उनका हमेशा सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
एक इवेंट में धोनी से जब इस ट्रेंड को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे तो इसके बारे में पता भी नहीं है. मुझे इंस्टाग्राम के जरिए ये बात पता चली. ऐसे में मैं फैंस का शुक्रगुजार हूं. मुझे सोशल मीडिया पर खुद को डिफेंड करने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा होता है उसको लेकर मुझे सामने आकर बोलने की जरूरत नहीं है. जब जरूरत होती है तो फैंस मेरी तरफ से सबकुछ कर देते हैं. वो अक्सर मेरी तारीफ करते हैं.
धोनी ने आगे कहा कि, ऐसे में मुझे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. मैं फैंस को इसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. लेकिन फिर वो मेरी पोस्ट का बेसब्री का इंतजार करते हैं.
क्या होता है थाला फॉर ए रीजन का मतलब?
थाला फॉर ए रीजन का मतलब धोनी की जर्सी नंबर 7 से जुड़ा हुआ है. नंबर 7 को अक्सर फैंस धोनी के साथ जोड़ते हैं. हर बार मैथेमैटिकल कैलकुलेशन के साथ फैंस 7 नंबर ले आते हैं और फिर अंत में इसके साथ थाला फॉर ए रीजन लिख देते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी लेजेंड्री क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार खिताब जीता है. धोनी का शांत स्वभाव हर बार ये साबित करता है कि उनके जैसा कप्तान दुनिया ने बेहद कम बार देखा है. येलो आर्मी धोनी को एक खिलाड़ी नहीं बल्कि उम्मीद के तौर पर देखती है. ऑफ फील्ड भी धोनी फैंस के साथ बेहद सरल अंदाज में मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: रोहित शर्मा ने T20I रिटायरमेंट पर दिया मजेदार जवाब, बोले- ऐसा लग रहा है कि मुझे...
IND vs SL: विराट ने बिना कोई मैच खेले जीता गौतम गंभीर का दिल, कोहली का शॉट देख दंग रह गए कोच
IND vs SL: भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने श्रीलंकाई टीम में आया मलिंगा, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस