NEP vs WI: नेपाल ने रचा इतिहास, वेस्ट इंडीज को लगातार दूसरे मैच में चटाई धूल, 90 रन से मुकाबला जीत सीरीज पर जमाया कब्जा

NEP vs WI: नेपाल ने रचा इतिहास, वेस्ट इंडीज को लगातार दूसरे मैच में चटाई धूल, 90 रन से मुकाबला जीत सीरीज पर जमाया कब्जा
जीत के बाद जश्न मनाती नेपाल की टीम

Story Highlights:

नेपाल ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टी20 में भी हरा दिया

नेपाल ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया

NEP vs WI:शारजाह में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रनों से बुरी तरह हरा दिया. 173 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए वेस्टइंडीज 17.1 ओवर में महज 83 रन पर ढेर हो गई. रोहित पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल टीम ने इस जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया. यह नेपाल की किसी टेस्ट खेलने वाली देश के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है. पहले मैच में भी नेपाल ने 19 रनों से जीत हासिल की थी.

नेपाल की स्पेशल जीत

यह नेपाल की वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पहली टी20 सीरीज है. पहले नेपाल ने 2014 में अफगानिस्तान को हराया था, लेकिन तब अफगानिस्तान एसोसिएट मेंबर था. इस सीरीज से पहले नेपाल ने ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी20 सीरीज खेली, जहां बांग्लादेश ए, पाकिस्तान शाहीन और ऑस्ट्रेलियाई एकेडमी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित पौडेल ने कहा कि यह जीत टीम की कोशिश का नतीजा है.

वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले बूस्ट

यह ऐतिहासिक जीत नेपाल को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप एशिया एंड ईएपी क्वालीफायर 2025 के लिए बड़ा हौसला देगी. यह क्वालीफायर अक्टूबर में ओमान के अल अमरात में होगा. नेपाल के खिलाड़ी अब ज्यादा आत्मविश्वास से उतरेंगे. वेस्टइंडीज की कमजोर टीम को यह हार सबक देगी. तीसरा मैच मंगलवार को होगा, लेकिन सीरीज नेपाल के नाम हो चुकी है.

तिलक वर्मा ने स्लेजिंग करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसे दिया जवाब