Nicholas Pooran, Sixer King : वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मैच में 9 छक्के बरसाए. इसके साथ ही निकोलस पूरन ने जहां 97 रनों की तूफानी पारी से अपनी टीम को मैच जिताया. वहीं क्रिस गेल को नौ साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़कर उन्होंने अब इतिहास रच दिया. निकोलस पूरन अब एक साल में सबसे अधिक छक्के बरसाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
139 - निकोलस पूरन (2024)
135 - क्रिस गेल (2015)
121 - क्रिस गेल (2012)
116 - क्रिस गेल (2011)
ये भी पढ़ें :-
Rohit Sharma : रोहित शर्मा के सामने अंपायरिंग करना क्यों होता है आसान? अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासा