Nicholas Pooran : नए सिक्सर किंग बने निकोलस पूरन, 9 साल पूराने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Nicholas Pooran : नए सिक्सर किंग बने निकोलस पूरन, 9 साल पूराने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके हासिल किया ये बड़ा मुकाम
CPL 2024 में मैच के दौरान निकोलस पूरन और दूसरी तरफ क्रिस गेल

Story Highlights:

Nicholas Pooran, Sixer King : निकोलस पूरन बने टी20 के नए सिक्सर किंग

Nicholas Pooran, Sixer King : निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

Nicholas Pooran, Sixer King : वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मैच में 9 छक्के बरसाए. इसके साथ ही निकोलस पूरन ने जहां 97 रनों की तूफानी पारी से अपनी टीम को मैच जिताया. वहीं क्रिस गेल को नौ साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़कर उन्होंने अब इतिहास रच दिया. निकोलस पूरन अब एक साल में सबसे अधिक छक्के बरसाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.


निकोलस पूरन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 


सीपीएस में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हुए पूरन ने 43 गेंदों में सात चौके और नौ छक्के से 97 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान ही नौ छक्के लगाने से पूरान ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. पूरन के नाम अब इस साल सभी प्रकार के टी20 मैच मिलाकर कुल 139 छक्के हो गए हैं और एक साल के भीतर सबसे अधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. इससे पहले क्रिस गेल ने साल 2015 में 135 छक्के लगाए थे.

टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-

 

139 - निकोलस पूरन (2024)
135 - क्रिस गेल (2015)
121 - क्रिस गेल (2012)
116 - क्रिस गेल (2011)

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : रोहित शर्मा के सामने अंपायरिंग करना क्यों होता है आसान? अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासा

Babar Azam, Pak vs Ban : बाबर आजम की फ्लॉप बल्लेबाजी का क्या है बड़ा कारण? रमीज राजा ने कहा - जब आप लेंथ को…

Joe Root : सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब जो रूट, 34वें टेस्ट शतक के बाद कहा - मेरा काम अब…