रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया के Squad से सामने आया सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया के Squad से सामने आया सच
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रजत पाटीदार बने इंडिया ए के कप्तान

रोहित शर्मा और कोहली नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया को अगले माह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए की टीम का ऐलान कर दिया है. इंडिया ए की टीम घर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चारदिवसीय और फिर उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी. इसके लिए तमाम मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई कि रोहित शर्मा और कोहली इंडिया ए से खेल सकते हैं. लेकिन बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को घरेलू वनडे सीरीज से दूर रखा और रजत पाटीदार को कप्तान बनाया.

साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्टेलियाई दौरे के लिए फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया था. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में तो कोहली ने लंदन में टेस्ट पास किया. जिसके बाद अब ये दोनों खिलाड़ी सीधे अगले माह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते नजर आएंगे. जबकि रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.

पहले वनडे के लिए भारत ए की टीम:

रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह.

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए की टीम: 


तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : 'वो एक स्पेशल टैलेंट है', शुभमन गिल को लेकर जडेजा ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - टीम में उसकी जगह...

Ranji Trophy से पहले कर्नाटक, मुंबई और हिमाचल के लिए खेले 3 खिलाड़ियों ने बदली टीम, अब इस राज्य की तरफ से खेलेंगे