जय शाह के रिप्‍लेसमेंट के लिए इन लोगों को दी गई पावर, बीसीसीआई सचिव पर लेंगे फैसला

जय शाह के रिप्‍लेसमेंट के लिए इन लोगों को दी गई पावर, बीसीसीआई सचिव पर लेंगे फैसला
जय शाह दिसंबर में आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे.

Highlights:

जय शाह एक दिसंबर को संभालेंगे आईसीसी चेयरमैन का पद

नए बीसीसीआई सचिव पर फैसला लेंगे पदाधिकारी

बीसीसीआई के निवर्तमान सचिव जय शाह दिसंबर में आईसीसी का चेयरमैन का पद संभालेंगे. ऐसे में इस वक्‍त हर किसी के पास यही सवाल है कि जय शाह के बाद बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा. अब उनके रिप्‍लेसमेंट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रविवार को बीसीसीआई की 93वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई. जिसमें आईसीसी में बीसीसीआई के दो प्रतिनिधि समेत बीसीसीआई सचिव को लेकर चर्चा हुई. 

 

एजीएम का मुख्‍य एजेंडा भी आईसीसी मीटिंग में बीसीसीआई प्रतिनिधि चुनना था.  सभी राज्य संघों को भेजे गए बैठक के 18 सूत्री एजेंडे में महत्वपूर्ण बिंदु आईसीसी बैठकों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की नियुक्ति थी, क्योंकि अब शाह उस भूमिका के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. आईसीसी में बीसीसीआई प्रतिनिधि कौन होगा, इसे लेकर फैसला पदाधिकारी ही करेंगे. 

 

पदाधिकारी को दी गई पावर

 

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारी आईसीसी में बीसीसीआई  प्रतिनिधि के बारे में फैसला लेंगे. पदाधिकारियों को एजीएम में सचिव पर फैसला लेने की भी पावर दी है. जय शाह एक  दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे. 

 

जोनल होगा दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन

 

वहीं मीटिंग में दलीप ट्रॉफी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन फिर से जोनल फॉर्मेट में होगा. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन जोनल फॉर्मेट की बजाय इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी चार टीमों के बीच किया गया था, जहां इंडिया ए  ने जीत दर्ज की थी.  

 

नए एनसीए का उद्घाटन

इस दौरान रविवार को नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का भी उद्घाटन किया गया. जिसे अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहा जाएगा. 40 एकड़ में फैली इस एकेडमी को भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं को संवारने और खेल को आगे बढ़ाने का केंद्र बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. 

 

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल तीन मैदान और 86 पिच हैं, जिनमें इनडोर और आउटडोर दोनों शामिल हैं. इस एकेडमी में 45 आउटडोर नेट पिच, जिम, ओपन एयर थिएटर, हाईटेक स्‍पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन ब्‍लॉक, लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी रिकवरी एरिया, स्‍टीम बाथ, अंडरवाटर पूल स्‍पा और कॉल्‍ड शावर एरिया की भी सुविधा है. 80 सीटर मीटिंग रूम, कोचेज एरिया और 25*12  मीटर एरिया का स्विमिंग पूल भी इसका हिस्‍सा है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN दूसरे टेस्ट के दो दिन का खेल धुला तो स्टेडियम पर उठे गंभीर सवाल, कानपुर में अब टेस्ट मैच होना मुश्किल!

IPL 2025 Rules: आईपीएल ना खेलने पर बैन, RTM की वापसी से लेकर ऑक्शन पर्स तक, इन 10 पॉइंट्स में जानें रिटेंशन के नियम

मुशीर खान और उनके पिता का रोड एक्‍सीडेंट के बाद पहला रिएक्‍शन, कहा- यही जिंदगी है, जो नहीं मिला, उसके लिए..., Video