पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट एंड कंपनी पर दिया बड़ा बयान, इस पल को बताया सबसे स्पेशल

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट एंड कंपनी पर दिया बड़ा बयान, इस पल को बताया सबसे स्पेशल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल के टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी टीम की रिकॉर्ड जीत को साल का सबसे यादगार पल बताया. T20 इवेंट के सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान ने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की, जिससे मेन इन ब्लू के खिलाफ विश्व कप का सूखा समाप्त हो गया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शो के स्टार थे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे. कप्तान विराट कोहली के शानदार 57 रन के बावजूद, भारतीय टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रही. जीत के लिए 152 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर (68) और उनके सहयोगी मोहम्मद रिजवान (79) ने 13 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला  दी थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से थे निराश

बाबर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, हम भारत के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे थे और वर्तमान में बने रहने की कोशिश कर रहे थे. जिस तरह से हमने शुरुआत की और समाप्त किया वह एक अलग अनुभव और उत्साह था. प्रशंसकों की प्रतिक्रिया भी अद्भुत थी. हमने वर्ल्ड कप में (भारत के खिलाफ) जीत दर्ज नहीं की थी और अल्लाह ने इसे बदलने में हमारी मदद की. यह एक पूरी टीम का प्रयास था. बता दें कि, मेन इन ग्रीन ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने के बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था. हालांकि, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर टीम का सफर वहीं खत्म कर दिया. बाबर ने इसे पाकिस्तान के लिए दिल दहला देने वाला पल बताया है.