टीम इंडिया को तेवर दिखाने वाले पाकिस्‍तान के सलमान आगा की कप्‍तानी से छुट्टी, सूर्या की सेना से एशिया कप में तीन बार पिटने के बाद गिरी गाज!

टीम इंडिया को तेवर दिखाने वाले पाकिस्‍तान के सलमान आगा की कप्‍तानी से छुट्टी, सूर्या की सेना से एशिया कप में तीन बार पिटने के बाद गिरी गाज!

Story Highlights:

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान को तीन बार हराया था.

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्‍तान को तीन बार हराया था.

salman agha sacked: एशिया कप 2025 में भारत के सामने तेवर वाले सलमान आगा की पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी से छुट्टी हो गई है. एशिया कप में भारत के हाथों तीन बार पिटने के बाद आगा से कप्‍तान छीन ली गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप 2025 में भारत से लगातार तीन हार के बाद सलमान अली आगा की जगह ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 कप्तान बनाने की तैयारी में है. पीटीआई के अनुसार यह फैसला भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 से पहले रणनीतिक बदलाव के तहत लिया गया है. अगले महीने शादाब के कंधे की सर्जरी से उबरने के बाद यह बदलाव नजर आ सकता है.

एशिया कप 2025  का फाइनल भारत कितने विकेट से जीता था?


एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान टीम एक विकेट पर 113 रन बनाकर मजबूत शुरुआत करने के बावजूद ढह गई और सिर्फ 33 रन पर नौ विकेट गंवा दिए और 146 रन पर आउट हो गई. भारत के कुलदीप यादव ने 30 रन देकर चार विकेट लेकर इस पतन में अहम भूमिका निभाई. भारत हाईवोल्‍टेज लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहा, जिसमें तिलक वर्मा ने 69 रन बनाकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई. इस जीत ने भारत को नौवां एशिया कप खिताब दिलाया.

एशिया कप 2025 में सलमान आगा  का प्रदर्शन कैसे रहा?

इस टूर्नामेंट का आगा का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा. उन्होंने सात मैचों में 80.90 के स्ट्राइक रेट और 12 की औसत से सिर्फ़ 72 रन बनाए. इतना ही नहीं, वो इस दौरान काफी विवादों में भी रहे. पहले तो भारत के हाथ ना मिलाने पर वह ग्रुप स्‍टेज में मैच के बाद प्रेजेंटेशन में नहीं गए, क्‍योंकि होस्‍ट भारत के रवि शास्‍त्री थे. इसके बाद उन्होंने रनरअप का चेक फेंक दिया था. जिस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई.

World Cup 2025: हीली के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया