PAK vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम को जबसे 10 विकेट से हार मिली तो उसे चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठाए गए. इस बीच पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके अहमद शहजाद ने चैंपियंस कप से अपना नाम वापस लिया और बोर्ड पर झूठे आरोप लगाते हुए उन्हें बिजली के बिल की भी याद दिलाई.
अहमद शाहजाद ने आगे कहा,
पीसीबी दावा करता है कि उनके पास क्रिकेट टीम की सर्जरी करने के लिए उपकरण यानि रिप्लेस करने के लिए खिलाड़ियों का पूल नहीं है. ये घरेलू खिलाड़ियों का बहुत बड़ा अपमान है.मैं एक पाकिस्तानी क्रिकेटर होने के नाते ऐसे सिस्टम का सपोर्ट नहीं कर सकता, जिसमें टैलेंट की कोई कद्र नहीं है. मै इस असफल व्यवस्था का हिस्सा बनने से इंकार करता हूं.
मिस्बाह, वकार सहित 5 दिग्गज बने मेंटोर
बता दें कि बांग्लादेश के सामने पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में एक नए टूर्नामेंट चैंपियंस कप को कराने का ऐलान किया. इसके लिए पीसीबी ने मिस्बाह उल हक़, सक़लैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, वकार युनूस और शोएब मलिक को चैंपियंस कप में भाग लेने वाली टीमों को मेंटोर नियुक्त किया गया है. अब ये पांचों दिग्गज घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को मदद करते नजर आएंगे जबकि निकट भविष्य में पाकिस्तान के लिए धाकड़ खिलाड़ी बनाकर उन्हें दुनिया के सामने लाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल के साथी का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, छक्के से पूरा किया शतक, Video हुआ वायरल
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले तूफानी बल्लेबाज के हाथ में लगी चोट